गोह. गोह प्रखंड के हथियारा गांव में गुरुवार की सुबह चाय पी रहे जदयू जिला उपाध्यक्ष की मौत सांप के काटने से हो गयी. मृतक की पहचान हथियारा गांव निवासी यमुना सिंह के 61 वर्षीय पुत्र विजय सिंह के रूप में की गयी है. सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी और परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार विजय सिंह गुरुवार की सुबह अपने घर में चाय पी रहे थे. चाय पीने के बाद कप धोने को लेकर जैसे ही मिट्टी उठाया, वैसे ही पास के सुराग (बिल) से एक सांप निकला और दाहिने हाथ के बिच वाले अंगुली में काट लिया. इसकी जानकारी उन्होंने अपने परिजनों को दी. आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल अरवल ले जाया गया. पता चला कि इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. पुलिस ने जैसे ही पोस्टमार्टम करा कर विजय सिंह के शव को परिजनों को सौपा. परिजनों की चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया. आसपास के लोग ढांढ़स बंधाने में जुटे थे. पत्नी किरण देवी जैसे ही अपने पति का शव देखा लिपटकर दहाड़ उठी. बेटा चंद्र प्रकाश व रवि प्रकाश भी अपने आपको रोक नहीं पाये और पिता के शव से लिपटकर रोने लगे. औरंगाबाद जदयू जिलाउपाध्य विजय सिंह के निधन पर जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में मृतक की परिजनों को सहन शक्ति प्रदान करे. शोक जताने वालो में गोह प्रखंड अध्यक्ष कुंजन सिंह, बीटू सिंह, अवध सिंह, अजय कुमार, चिराग पासवान, रवींद्र सिंह, संजय यादव, सुशील कुमार, चंद्रदीप राम, सत्येंद्र चंद्रवंशी, चुन्नू बारी, दीनानाथ चंद्रवंशी आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है