19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हसपुरा के चौराही रोड में चोरों ने उड़ाये जेवरात व 22 लाख रुपये नकद

राधा बर्तन दुकान और ऊपर के मकान में चोरी की हुई घटना

हसपुरा. हसपुरा बाजार के चौराही रोड स्थित राधा बर्तन दुकान के ऊपर बने आवास में चोरी हो गयी है. उक्त आवास में रहे अलमारी को को तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये के जेवरात व अन्य सामानों की चोरी कर ली. बुधवार को गृहस्वामी राधा प्रसाद चौरसिया को चोरी की जानकारी मिली तो उनके पैर तले जमीन खिसक गयी. राधा प्रसाद के पुत्र संतोष चौरसिया ने हसपुरा थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी. थानाध्यक्ष नरोत्तम द्वारा एसडीपीओ कुमार ऋषि राज को सूचना दी गयी. एसडीपीओ के निर्देश पर हसपुरा थानाध्यक्ष नरोत्तम के नेतृत्व में गठित पुलिस की टीम ने अपराधियों की गिरफ्तारी व चोरी गये सामानों की बरामदगी की कार्रवाई शुरू कर दी. त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुख्य शातिर सहित चार लोगों को दबोच लिया. गिरफ्तारी व बरामदगी से संबंधित जानकारी साझा करते हुए एसडीपीओ ने बताया कि राधा बर्तन दुकान व उसके ऊपर स्थित घर में पीछे के रास्ते से घुसकर अपराधियों ने अलमारी तोड़कर 22 लाख रुपये नकद व सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिये. हसपुरा थाना में कांड संख्या 234/24 दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम गठित की गयी. गठित टीम ने साक्ष्यों के आधार पर छापेमारी करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों में हसपुरा थाना क्षेत्र के चौराही रोड निवासी मो वकील खलीफा के पुत्र मो शकील आलम, इस्लाम खलीफा के पुत्र मकसूद आलम, सनोज चौधरी के पुत्र सुजीत कुमार और हलीमचक गांव निवासी मंगल चौधरी के पुत्र सुनील कुमार शामिल है. इनके पास से नौ लाख 83 हजार रुपया नकद, तीन मोबाइल, चांदी का दो पायल, दो बाला, एक कड़ा, सोने के दो कान का झुमका, एक जिउतिया, दो लॉकेट और कान का दो तरना बरामद किया गया है. राधा बर्तन दुकान व मकान में हुई भीषण चोरी का मास्टरमाइंड दुकान में ही काम करने वाला चौराही रोड का शकील आलम निकला. पुलिस की कार्रवाई शुरू हुई तो शकील आलम पर ही शक की निगाह गयी. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर जब सख्ती दिखायी, तो वह टूट गया. पूरी वारदात को उगल दिया. उसकी निशानदेही पर घटना में शामिल तीन अन्य अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. बुधवार की पूरी रात छापेमारी हुई. विभिन्न स्थानों से चोरी के नौ लाख 83 हजार रुपये, सोने-चांदी का जेवर व तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया. अनुसंधान टीम में शामिल पीएसआइ अमित कुमार, सूर्यदेव सिंह यादव, रूबी कुमारी ने टेक्नोलॉजी आधारित अनुसंधान कर मास्टरमाइंड सकील आलम, मकसूद आलम, सुजीत कुमार उर्फ बुची चौधरी व सुनील कुमार को अलग-अलग जगहों से धर दबोचा. चौराही रोड निवासी सुजीत उर्फ बुची को जब पुलिस गिरफ्तार करने गयी, तो वह तीन मंजिला छत से कूद गया जिसके कारण वह जख्मी हो गया. प्रेस वार्ता में थानाध्यक्ष नरोत्तम, एएसआइ गौतम राम, एएसआइ बी खलीफा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें