काराकाट चुनाव : उत्साह के साथ जीता लोकतंत्र
बेहतर सांसद चुनने के लिए लोकतंत्र के उत्सव में हिस्सा लिया
ओमप्रकाश, दाउदनगर भीषण गर्मी व चिलचिलाती धूप के बावजूद मतदाताओं का उत्साह कम नहीं हुआ. वे मतदान केंद्रों तक पहुंचे और अपने पसंदीदा उम्मीदवार के पक्ष में वोट दिया. वैसे तो सुबह में थोड़ी छोटी कतार दिखी, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया, वैसे-वैसे मतदाताओं की कतार भी लंबी होती चली गयी. चढ़ते तापमान के साथ मतदान प्रतिशत बढ़ता चला गया. वैसे रिकॉर्ड तोड़ गर्मी को देखते हुए सभी मतदान केंद्रों पर मेडिकल किट उपलब्ध कराये गये थे. वरिष्ठ मतदाताओं की मदद में पुलिस जवान भी लगे नजर आये. वहीं बुजुर्ग तथा दिव्यांग मतदाताओं के लिए बूथों पर व्हीलचेयर की भी व्यवस्था की गयी थी. इससे मतदाताओं को काफी लाभ हुआ. फर्स्ट टाइम वोटरों में भी दिखा उत्साह लोकसभा चुनाव में फर्स्ट टाइम वोटों में भी उत्साह देखने को मिला. बूथ नंबर 22 मदरसा टेक्निकल इंस्टिट्यूट पर वोट डालने के बाद रामनगर निवासी अनु कुमारी ने कहा कि पहली बार वोट देकर काफी अच्छा लगा. देश के विकास और युवाओं के हक और अधिकार के लिए वोट दिया है. बूथ नंबर 29 मध्य विद्यालय संख्या दो पर पहली बार वोट डालने के बाद ज्योत्सना श्रीवास्तव ने कहा कि पहली बार वोट डालने के बाद बहुत अच्छा लगा है. देश के विकास के लिए मतदान किया है. युवाओं को मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. युवा वोटरों ने भी मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. मतदान केंद्रों पर युवा वोटरों की अच्छी-खासी संख्या देखी गयी. कई युवाओं ने कहा कि युवा देश के भविष्य हैं. युवाओं के उत्थान के लिए ध्यान दिया जाना चाहिए. लोकतंत्र के महापर्व में युवाओं को बढ़-चढ़कर भाग लेकर अपने मताधिकार के माध्यम से योग्य जनप्रतिनिधि का चुनाव करना चाहिए. वहीं सुदंरगंज बूथ पर सुमन गुप्ता ने पहली बार वोट डाला. बेहतर सांसद व मजबूत सरकार के लिए उन्होंने वोट किया. भाकपा माले प्रत्याशी ने एकौनी बूथ पर डाला वोट काराकाट लोक सभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के भाकपा माले प्रत्याशी राजाराम सिंह ने बूथ नंबर 159 एकौनी पर वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि एनडीए पर से लोगों का भरोसा टूटा है. एनडीए ने हर मामले में झूठ बोला है. चाहे दो करोड़ नौजवानों को रोजगार देने का मामला हो ,किसानों के आमदनी दोगुनी करने का मामला हो या गैस सिलेंडर सस्ता करने का मामला हो. एनडीए गठबंधन पर से भरोसा टूट गया है. इंडिया गठबंधन की बिहार में कुछ दिनों के लिए सरकार बनी तो उसने बेहतर परफॉर्मेंस दिया. पांच लाख से अधिक रोजगार सृजित किये गये. नौजवानों को लग रहा है कि देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो देश में खाली पदों पर बहाली होगी. लोजपा नेता ने परिवार के साथ डाला वोट लोजपा (रामविलास ) के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ प्रकाश चंद्रा ने मध्य विद्यालय भखरुआं बूथ नंबर 128 स्थित मतदान केंद्र पर अपने परिजनों के साथ वोट डाला. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र देश को मजबूत बनाता है. आपके द्वारा दिया गया वोट कल आपका और आपके बच्चों का और इस देश के भविष्य का निर्धारण करेगा. मतदान न सिर्फ आपको अधिकार प्रदान करता है, बल्कि देश के प्रति आप आपका कर्तव्य के निर्वहन का बोध भी कराता है. जरूरत है कि किसी को कोसने के बजाय मतदान द्वारा अच्छे नेता का चुनाव करें. मतदान करते समय हर भारतीय को जाति पांति और धर्म से ऊपर उठकर अपने नेता के व्यक्तित्व पर ध्यान देना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है