कार्तिक पूर्णिमा के मेले को दिलाया जायेगा राजकीय दर्जा : प्रभारी मंत्री
कल्पवृक्ष धाम महोत्सव को भी राजकीय महोत्सव का दर्जा दिलाने की मांग
अंबा. कुटुंबा प्रखंड अंतर्गत श्री कृष्णापुरी ठाकुरबारी कल्पवृक्ष धाम परता में लगने वाल कार्तिक पूर्णिमा मेले को राजकीय दर्जा दिलाया जायेगा. साथ ही आयोजित होने वाले महोत्सव को भी कला संस्कृति विभाग के कैलेंडर में शामिल करा कर प्रत्येक वर्ष सरकारी स्तर से महोत्सव आयोजित किया जायेगा. ये बातें जिले के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहीं. वे बुधवार को धाम परिसर में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे. मंत्री ने कहा कि उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत कुटुंबा से ही की है. कुटुंबा विधानसभा से चुनाव लड़ने के कारण उन्हें कई से आत्मीय लगाव हो गया है. जिले का प्रभारी मंत्री होने के नाते कुटुंबा समेत जिले के विकास के लिए वे सदैव तत्पर हैं. उन्होंने यह भी कहा कि लोगों की समस्याओं के निराकरण का हर संभव कोशिश की जायेगी. कार्यक्रम के दौरान बारिश होने के बावजूद स्थानीय लोग प्रभारी मंत्री को सुनने के लिए जमे रहे. एमएलसी दिलीप सिंह ने कहा कि उनके द्वारा धाम के विकास के लिए सदन में प्रश्न उठाया गया था. सरकार की इसपर पर नजर है. शीघ्र ही कार्य योजना तैयार कर धाम का विकास कराया जायेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन कर रहे कल्पवृक्ष धाम धार्मिक न्यास समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने प्रभारी मंत्री को धाम के साथ-साथ क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से भी अवगत कराया. वही सभा में मौजूद कई लोगों ने प्रभारी मंत्री से अधूरे पड़े विभिन्न सिंचाई योजनाओं को पूर्ण करने की मांग की. वरीय जदयू नेता संजीव सिंह ने कहा कि दो दो बार सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल्पवृक्ष धाम पहुंचे हैं. सभी लोग मिल जुलकर धाम के विकास के लिए कार्य करेंगे तो निश्चित ही धाम का विकास होगा. उन्होंने कल्पवृक्ष धाम को पर्यटन स्थल से जोड़ने की मांग की. कार्यक्रम के अंत में परता पंचायत के मुखिया श्याम बिहारी राय ने धन्यवाद ज्ञापन किया. प्रभारी मंत्री के साथ विधान पार्षद व अन्य नेताओं ने ऐतिहासिक कल्पवृक्ष धाम मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की. इस मौके पर पूर्व एमएलसी राजन सिंह, पूर्व जिप उपाध्यक्ष पंकज पासवान, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी श्रवण भुइंया, पूर्व प्रमुख अरुण सिंह, समिति के जितेंद्र सिंह, पूर्व मुखिया वीरेंद्र पांडेय, हम के राष्ट्रीय सचिव कमलेश सिंह, रंजय सिंह, मृत्युंजय सिंह, रामानुज सिंह उर्फ गुड्डू, पैक्स अध्यक्ष अभिजीत कुमार सिंह, भीम प्रताप समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है