खरीफ महोत्सव के नाम पर खानापूर्ति, किसानों ने जतायी नाराजगी

किसानों को योजनाओं के बारे में पूरी जानकारी नहीं दी जाती

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 11:01 PM

ओबरा. प्रखंड परिसर में बुधवार को कृषि विभाग द्वारा खरीफ महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें प्रखंड क्षेत्र के किसानों की उपस्थिति नग्ण्य रही. किसानों ने कहां की कृषि विभाग द्वारा खरीफ महोत्सव के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है. आयोजन से संबंधित प्रचार- प्रसार भी प्रखंड क्षेत्र में नहीं कराया गया. खरीफ महोत्सव के माध्यम से किसानों को धान के बिचडा से लेकर रोपाई तक की जानकारी कृषि वैज्ञानिकों द्वारा दिया जाना चाहिए लेकिन उक्त महोत्सव का प्रचार- प्रसार नहीं होने के कारण अधिकांश किसान शामिल नहीं हुए और कुर्सियां खाली रह गयी. किसानों ने बताया कि जो भी कुर्सी लगाए गए थे उक्त कुर्सी पर किसान नहीं बल्कि किसान सलाहकार एवं प्रखंड स्तर के कर्मचारी ही बैठकर कुर्सी भरने में लगे रहे. किसानों का यह भी कहना था कि प्रखंड स्तर के जो भी पदाधिकारी हैं सिर्फ योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए कागजी खानापूर्ति करते हैं . किसानों को योजनाओं के बारे में पूरी जानकारी नहीं दी जाती है जिसके कारण प्रखंड क्षेत्र के किसान योजनाओं से वंचित रह रहे हैं .इधर महोत्सव में उपस्थित किसानों को योजनाओं से संबंधित जानकारी दी गयी. उपस्थित पदाधिकारियों ने किसानों को बिचड़ा डालने से लेकर बेहतर फसल उगाने तक के बारे में बताया गया. अब किसानों ने नाराजगी क्यों जतायी यह पदाधिकारी व कर्मचारी ही बता सकते है. हालांकि प्रखंड कृषि पदाधिकारी से पक्ष जानने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version