किरण निर्विरोध बनीं जिला पर्षद की उपाध्यक्ष

समाहरणालय सभाकक्ष में पूरी की गयी निर्वाचन संबंधी सभी प्रक्रिया

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2024 9:33 PM

औरंगाबाद कार्यालय. जिला पर्षद क्षेत्र संख्या 24 कुटुंबा की पार्षद किरण सिंह निर्विरोध जिला पर्षद की उपाध्यक्ष निर्वाचित हुई हैं. समाहरणालय के सभाकक्ष में निर्वाचन से संबंधित सभी प्रक्रियाएं पूरी करायी गयी. डीएम श्रीकांत शास्त्री चुनावी प्रक्रिया के दौरान मौजूद थे. उनके द्वारा नामांकन से संबंधित प्रक्रिया शुरू करायी गयी. किरण सिंह ने उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया. तय समय के अंदर 28 पार्षदों में किसी अन्य द्वारा नामांकन नहीं किये जाने के उपरांत किरण सिंह को निर्विरोध जिला पर्षद का उपाध्यक्ष घोषित कर दिया गया. पटना से आये प्रेक्षक की मौजूदगी व डीएम की देखरेख में निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी करायी गयी. निर्वाचन प्रक्रिया में जिले के सभी पार्षद शामिल थे. किरण सिंह को निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद जिला पर्षद अध्यक्ष प्रमिला देवी के अलावा पार्षद शंकर यादवेंदू, अनिल यादव, गायत्री देवी, शोभा देवी, रेखा सिंह, नितू सिंह, अरविंद कुमार, राधेश्याम यादव, मो आसिफ, नासरिन निशा, चंदा परवीन, रेणु देवी, सुदेश्वर पासवान, कंचन कुमारी, पूर्व उपाध्यक्ष रामेश्वर बैठा, हरी राम, वैजयंती कुमारी, पुष्पलता, रूपांजलि कुमारी, सुधा पांडेय, सुनीता सिंह, प्रदीप चौरसिया, सुरेंद्र यादव सहित तमाम पार्षदों ने नये उपाध्यक्ष को माला पहनाकर से स्वागत किया. पार्षद शंकर यादवेंदू ने कहा कि हमलोगों ने सामूहिक प्रयास के साथ एक सशक्त टीम का गठन किया. अब जिले का तेजी से विकास होगा. एकजुटता के साथ हमलोग विकास के पैमाने पर खरे उतरेंगे. लोगों की उम्मीदों को पंख लगाने की हर कोशिश होगी. निर्विरोध जिप उपाध्यक्ष बनी किरण सिंह ने कहा कि जिला पर्षद के सभी पार्षदों ने उन्हें अपना समर्थन दिया है. पहले वह क्षेत्र संख्या 24 के विकास पर ध्यान दे रही थी. अब सभी क्षेत्रों पर ध्यान दिया जायेगा. सभी पार्षदों को मान-सम्मान दिलाने के साथ-साथ उनके क्षेत्र के विकास के लिए तत्परता से काम करेगी. जिला पर्षद की आमदनी बढ़ाने पर जोर दिया जायेगा. खाली व बेकार पड़ी जमीनों का उपयोग किया जायेगा और उसे आय का जरिया बनाकर विकास कार्यों को तेज किया जायेगा. जिला पर्षद का जितना फंड बढ़ेगा उतना ही बेहतर काम हो सकेगा. पिछले कुछ वर्षों में जिले की राजनीति में एक चेहरा तेजी से उभर कर सामने आया है. सिर्फ राजनीति ही नहीं बल्कि समाजसेवा के क्षेत्र में भी उस चेहरे की पहचान लगातार बढ़ी है. पैक्स अध्यक्ष, व्यापार मंडल अध्यक्ष, जिला पार्षद व अब जिला पर्षद उपाध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा यही दर्शाता है कि उक्त चेहरे का कद और तेजी से बढ़ रहा है. ये हैं निर्विरोध जिप उपाध्यक्ष बनी किरण सिंह के पति और राजद के प्रदेश महासचिव ई सुबोध कुमार सिंह. ये दंपति तब अचानक से चर्चा में आये जब जिला पार्षद के चुनाव में रिकार्ड मत से जीत हासिल की. वैसे औरंगाबाद शहर से चंद किलोमीटर की दूरी पर स्थित सिलाड़ गांव के ई सुबोध कई संगठनों में काम कर चुके हैं. कर भी रहे है. इंजीनियर के साथ-साथ वे अधिवक्ता होने के नाते नियम व कानून की बारीकियों को बखूबी समझते है. सुबोध अभियंता संघ के साथ-साथ सोशल क्लब के अध्यक्ष भी है. पंचदेव धाम चपरा को सचिव की हैसियत से संवारने और सजाने में भी अपनी भूमिका निभायी. बड़ी बात यह है कि राजद में इनकी पकड़ है. पार्टी के बड़े-बड़े कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर शामिल होने और उनकी स्वच्छ भूमिका की वजह से उनकी पार्टी पर पकड़ है. आगामी विधानसभा चुनाव में ई सुबोध को महागठबंधन के दावेदार के तौर पर देखा जा रहा है. ज्ञात हो कि जिप उपाध्यक्ष रामेश्वर बैठा के खिलाफ जिला पार्षदों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. चर्चा के लिए जिप अध्यक्ष प्रमिला देवी द्वारा तिथि निर्धारित की गयी थी. उस बैठक में लगभग दो दर्जन पार्षद शामिल हुए थे. उस वक्त 20 पार्षदों की उपस्थिति बनी थी. जिप उपाध्यक्ष बैठक में उपस्थित नहीं हुए थे, जिसके बाद उनका पद रिक्त माना गया था. वैसे सूत्रों से पता चला था कि पूर्व जिप उपाध्यक्ष द्वारा स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से त्याग पत्र दे दिया था. इसके बाद पद को रिक्त मानते हुए इसकी सूचना निर्वाचन आयोग को भेजी गयी थी. निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आठ अगस्त की तिथि डीएम द्वारा निर्धारित की गयी थी. किरण सिंह को जिप उपाध्यक्ष बनने के बाद जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि शैलेश कुमार यादव, राजा बाबू, पूर्व जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ संजय यादव, राजद के वरिष्ठ नेता विनय गुप्ता,पार्षद प्रतिनिधि श्याम सुंदर, पूर्व कोऑपरेटिव चेयरमैन संजय यादव, राजद नेता एस शाहजादा शाही, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष संजय यादव, अभिषेक कुमार,अमरेंद्र सिंह, अनिल सिंह, शैलेंद्र सिंह, शैलेश सिंह, मुखिया अमोद चंद्रवंशी,पैक्स अध्यक्ष राजू यादव, व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद सिंह, बीएड कॉलेज सिलाड़ के चेयरमैन डॉ राणा प्रताप सिंह, जंगबहादुर सिंह मेमोरियल कॉलेज के प्राचार्य सुबोध कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह आदि लोगों ने हर्ष जताते हुए किरण सिंह को शुभकामनाएं दी. जिला परिषद के उपाध्यक्ष के चुनाव में लगभग 15 दिनों तक चुनावी सरगर्मी बढ़ी रही. 28 जिला पार्षदों में किरण सिंह के अलावा कुछ और पार्षद भी उपाध्यक्ष बनने के रेस में थे. लेकिन उनकी आस धरी की धरी रह गयी. सात अगस्त की शाम तक कुछ अन्य लोगों के नामों पर चर्चाओं का बाजार गर्म था. एक जिला पार्षद के नाम सुर्खियों में थी, लेकिन जब उन्हें लगा कि अब उनकी दाल गलने वाली नहीं है, तो उन्होंने चुप रहना ही उचित समझा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version