वज्रपात से मजदूर की मौत, पति-पत्नी घायल
मृतक की पहचान अमर बिगहा गांव निवासी मथुरा राम के रूप में हुई है
औरंगाबाद ग्रामीण. शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमर बिगहा गांव के समीप वज्रपात की चपेट में आने से एक 60 वर्षीय मजदूर की मौत हो गयी. घटना शनिवार की शाम की है. मृतक की पहचान अमर बिगहा गांव निवासी मथुरा राम के रूप में हुई है. पता चला कि मथुरा राम पास के ही एक गांव में मजदूरी करने गया था. लौटने के दौरान अपने ही गांव से चंद दूरी पहले बारिश के दौरान हुई वज्रपात की चपेट में आ गया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. पानी खुलने के बाद कुछ लोग जब उक्त रास्ते से गुजर रहे थे, तो उनकी नजर शव पर पड़ी, जिसके बाद परिजनों को जानकारी दी. आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इधर, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धनाड़ी गांव में वज्रपात की चपेट में आने से पति-पत्नी झुलस कर घायल हो गये. घायलों में राजेश यादव और इनकी पत्नी शामिल है. पता चला कि दोनों गांव के ही वीर कुंवर सिंह बाबा मंदिर के समीप बैठे हुए थे. अचानक बारिश के साथ वज्रपात हुई और दोनों चपेट में आ गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है