कहीं लड्डू से तौलने की तैयारी, कहीं कार्यकर्ताओं के लिए महा भोज

दो दिन पहले से बन रहा लड्डू, टेंट-पंडाल से सजा आवास व कार्यालय

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 10:10 PM

औरंगाबाद कार्यालय. मंगलवार का दिन एनडीए और महागठबंधन प्रत्याशियों के लिए जीवन का एक अहम दिन है. दोनों पार्टियों में किस पार्टी के प्रत्याशी को पांच वर्षों के लिए जनता की सेवा करने का मौका मिलेगा यह आज तय हो जायेगा. औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र से एक तरफ एनडीए प्रत्याशी व निवर्तमान सांसद सुशील कुमार सिंह, तो दूसरी तरफ से महागठबंधन के प्रत्याशी अभय कुशवाहा आमने-सामने हैं. दोनों ही प्रत्याशी जीत का दावा कर चुके हैं. मतगणना की तैयारी भी दोनों तरफ से जबर्दस्त है. किसी खेमे में प्रत्याशी को तौलने की तैयारी हो रही है, तो किसी खेमे से प्रत्याशियों व आम लोगों को जबर्दस्त भोज देने की तैयारी है. मतगणना की पूर्व संध्या पर दोनों प्रत्याशियों की व्यवस्था वाली जगह का पड़ताल करने पर प्रतीत हुआ कि कार्यकर्ताओं के लिए बेहतर व्यवस्था बनायी गयी है. महागठबंधन प्रत्याशी अभय कुशवाहा की ओर से सिन्हा कॉलेज रोड में स्थित एक रिसॉर्ट में महाभोज की व्यवस्था है. सैकड़ों कार्यकर्ता के साथ प्रत्याशी मौजूद भी थे. उक्त रिसॉर्ट में एक तरफ कारिगर लड्डू बना रहे थे, तो दूसरी तरफ चावल, दाल, सब्जी, पापड़ और पनीर की व्यवस्था बनायी गयी थी, यानी कि मतगणना के एक दिन पहले से कार्यकर्ता भोजन पा रहे थे. राजद जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुशवाहा ने बताया कि जीत के प्रति आश्वस्त है. शहर के ही एक व्यवसायी द्वारा राजद प्रत्याशी को लड्डू से तौलने की योजना है. कार्यकर्ताओं को महा भोज दिया जायेगा. दूसरी तरफ निवर्तमान सांसद सुशील सिंह के आवास पर मतगणना में शामिल होने वाले अभिकर्ता, कार्यकर्ता के साथ-साथ आम लोगों के लिए भी भोज की व्यवस्था बनायी गयी है. मिष्ठान भोजन की तैयारी है. भाजपा के मीडिया प्रभारी मितेंद्र सिंह ने बताया कि सुशील कुमार सिंह का सांसद बनना तय है. कार्यकर्ताओं के स्वागत के लिए शानदार तैयारी की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version