चोर गिरोह का सरगना गिरफ्तार
ग्रामीणों ने दो चोरों को रंगेहाथों दबोचा, एक चाेर फरार
ग्रामीणों ने दो चोरों को रंगेहाथों दबोचा, एक चाेर फरार रफीगंज. स्थानीय पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोर गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सरगना नवीन मिश्रा गया के गुरारू थाना के बरोरह गांव निवासी वीरेंद्र मिश्रा का पुत्र है. रविवार को रफीगंज थाना में प्रेसवार्ता कर एसडीपीओ सदर-2 अमित कुमार ने इसकी जानकारी दी. इस दौरान रफीगंज थानाध्यक्ष गुफरान अली समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे. जानकारी के अनुसार, शनिवार की आधी रात को पुलिस को सूचना मिली कि रफीगंज थाना क्षेत्र के औरवां खेल मैदान स्थित बसारतपुर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नवनिर्मित भवन में चोर ताला काटकर भवन में रखे सामान की चोरी कर रहे थे. इसी क्रम में ग्रामीणों ने सरगना नवीन मिश्रा एवं रफीगंज थाना के औरवा निवासी रिशु कुमार को रंगेहाथों पकड़ा है. सूचना मिलने के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2 की अध्यक्षता में रफीगंज थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. उसके बाद यह सूचना मिली कि रिशु कुमार और तीन-चार अज्ञात व्यक्ति किसी तरह भाग गये. इसके बाद गठित टीम के साथ त्वरित कार्रवाई करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे. वहां ग्रामीणों के हत्थे चढ़े आरोपित नवीन मिश्रा को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान चोरी की बाइक समेत कई अन्य सामान बरामद हुआ. इसमें एक लोहे की कटारी, दो आरी ब्लेड, एक लोहा काटने वाला आरी ब्लेड, दो ताला, एक पिलास शामिल है. ये सभी सामान भी पुलिस को सुपुर्द किया गया. उसके बाद ग्रामीणों द्वारा पकड़े गये चोर गिरोह के सरगना नवीन मिश्रा को विधिवत गिरफ्तार किया गया तथा बरामद सामान की जब्ती सूची तैयार कर जब्त कर थाना लाया गया. एसडीपीओ सदर-2 ने बताया कि पुलिस के हत्थे चढ़े चोर गिरोह के सरगना से पूछताछ की जा रही है. कई अहम जानकारी मिलने की संभावना है. इसके बाद उसी अनुसार कार्रवाई की जायेगी. फरार चोर गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द से उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है