रफीगंज में दिखा तेंदूए जैसा जानवर, लोगों में दहशत

लगभग तीन फीट हाइट का होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 14, 2024 10:00 PM

रफीगंज. रफीगंज के शहरी इलाके में तेंदूए जैसा एक जानवर देखे जाने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. जानकारी मिली कि शहर के आरबीआर खेल मैदान व ठाकुरार गांव के समीप ग्रामीणों ने उक्त जानवर को देखा. ठाकुरार गांव के ग्रामीण अरुण शर्मा ने बताया कि वह और अदलपुर गांव के संजय यादव एक साथ टहल रहे थे. सोमवार की देर शाम अदलपुर के तरवान में तेंदुए को देखा. लगभग तीन फीट हाइट का होगा. तेंदुआ को देखने के बाद हम लोग वहां से धीमी गति से अपने घर की ओर चले गये. इधर, रात 10 बजे के आसपास ठाकुरार बिगहा गांव के गोपाल यादव व विमल सिंह को तेंदुआ दिखा. ग्रामीणों ने बताया कि छत पर सोये हुए थे, तभी अचानक आसपास के कुत्तों ने जोर-जोर से भौंकना शुरू किया. जब छत पर से नजर दौड़ाया तो एक तेंदुआ नजर आया. कुछ देर बाद वह वहां से निकल गया. इधर, उक्त लोगों ने रफीगंज पुलिस को सूचना दी. फॉरेस्टर दिलीप कुमार व एसआइ कुशो कुमार दलबल के साथ पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की. फॉरेस्टर दिलीप कुमार व एसआइ कुशो कुमार ने ग्रामीणों को दिशा निर्देश देते हुए बताया कि अकेले नहीं घुमे और बच्चों पर ध्यान रखे. अगर कोई खतरनाक जानवर दिखे तो मसाल जला कर उसे भगाने का प्रयास करें. रफीगंज सीओ भारतेंदु सिंह ने बताया कि आरबीआर खेल मैदान व ठाकुरार के आसपास तेंदुए जैसे एक जानवर को देखने की सूचना ग्रामीणों द्वारा मिली है. वन विभाग की टीम वनपाल के नेतृत्व में जानवर को रेस्क्यू करने में लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version