औरंगाबाद में बारिश के साथ अचानक गिरी बिजली, मवेशी चरा रहे 14 वर्षीय किशोर की मौत, एक घायल
बिहार के औरंगाबाद में रविवार की दोपहर बारिश के साथ आसमान से आकाशीय बिजली भी गिरी. जिस वजह से मवेशी चरा रहे दो किशोर में से एक की मौत हो गई. वहीं दूसरा अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है.
Lightning Strike: औरंगाबाद के रफीगंज प्रखंड के कजपा गांव के बधार में मवेशी चरा रहे 14 वर्षीय किशोर की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गई. एक अन्य किशोर झुलसकर घायल हो गया. मृतक की पहचान कजपा गांव निवासी बुटानी पासवान के पुत्र अंकित कुमार के रूप में हुई है. घायल की पहचान उसी गांव के उपेंद्र पासवान के पुत्र सोम कुमार के रूप में हुई है. घटना रविवार दोपहर की है.
मवेशी चराने गए थे दोनों किशोर
सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि अंकित और सोम दोनों मवेशी चराने गए थे. उसी समय अचानक तेज गड़गड़ाहट के साथ बारिश होने लगी. दोनों किशोर बारिश से बचने के लिए कहीं छिपने की सोच रहे थे कि अचानक बिजली गिरी और दोनों गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गए.
निजी क्लिनिक में चल रहा घायल का इलाज
घटना के बाद ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों को तत्काल इलाज के लिए कजपा गांव स्थित एक निजी क्लिनिक में ले गए. स्थानीय चिकित्सकों ने दोनों का इलाज किया. इसके बाद अंकित की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजन शव से लिपटकर रोने लगे. परिजनों के चीत्कार से सदर अस्पताल का कोना-कोना दहल उठा. फिलहाल सोम का इलाज कजपा स्थित एक निजी क्लिनिक में चल रहा है.
प्रशासन से मुआवजे की मांग
घटना की सूचना मिलते ही कजपा पंचायत के पूर्व मुखिया पप्पू सिंह सदर अस्पताल पहुंचे और रोते-बिलखते परिजनों को ढांढस बंधाया. इसके बाद घटना की सूचना नगर थाने को दी गई. सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद गांव में मातम छा गया. परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजा देने की मांग की है.
जिला पार्षद ने व्हाट्सएप के माध्यम से लोगों को सचेत करने का दिया निर्देश
सूचना पाकर सदर अस्पताल पहुंचे राजद नेता और जिला पार्षद शंकर यादवेंदु ने आपदा प्रबंधन विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि रफीगंज के बीडीओ व सीओ लोगों को जागरूक नहीं कर रहे हैं. विभागीय स्तर पर बारिश व वज्रपात से 45 मिनट पहले लोगों को जागरूक करना होता है. उन्होंने कहा कि अब अधिकारी कार्रवाई करें और विभागीय स्तर से मिले आदेश पर ध्यान दें. अधिकारी अपने-अपने प्रखंडों में व्हाट्सएप ग्रुप बनाएं और सभी जनप्रतिनिधियों को जोड़ें. बारिश से पहले ग्रुप के माध्यम से लोगों को सूचना दें, ताकि लोगों को जानकारी हो सके. वज्रपात से जिस किशोर की मौत हुई है, वह दुखद है.
Also Read: शिक्षा विभाग के ACS ई-रिक्शा से जा रही छात्राओं को रोक करने लगे पूछताछ, ड्राइवर को भी लगाई फटकार
प्रभात खबर अपील
प्रभात खबर लोगों से अपील करता है कि बरसात के मौसम में बेवजह घर से बाहर न निकलें. अगर बारिश हो रही है और आप बाहर हैं, तो तुरंत किसी पक्की जगह पर शरण लें. पेड़ के नीचे कभी न रहें. अगर आप खुली जगह पर हैं, तो अपने कानों को हाथों से ढक लें और उकड़ू मुद्रा में बैठें. यानी अपने पैरों के पंजे नीचे और एड़ियां ऊपर रखना अनिवार्य है. लोगों से अपील है कि वे अपने पूरे परिवार और समाज को यह संदेश दें. ताकि बिजली गिरने से किसी की जान न जाए.
औरंगाबाद से मनीष राज सिंघम की रिपोर्ट