खिरियावां में शराब धंधेबाज ने होमगार्ड जवान पर किया चाकू से हमला,रेफर
बाइक से शराब लेकर जा रहा था धंधेबाज, पूछने पर पेट में घुसेड़ा चाकू
औरंगाबाद. शराब बनाने व बेचने के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. हर दिन जगह-जगह शराब जब्त किये जा रहे है. भट्ठियां ध्वस्त हो रही है और धंधेबाज पकड़े जा रहे हैं. इसके बाद भी शराब का धंधा नहीं रुक रहा है. धंधेबाजों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वे आम लोग तो क्या पुलिस पर भी हमला करने से नहीं चुकते. औरंगाबाद जिले में कई दफे शराब के धंधेबाजों ने पुलिस पर हमला किया. इसी तरह का एक मामला मदनपुर प्रखंड के खिरियावां से जुड़ा है. बाइक से शराब लेकर जा रहे धंधेबाज को रोकने की कोशिश में लगे होमगार्ड के जवान को चाकू मारकर जख्मी कर दिया गया. घटना सोमवार की सुबह की है. जख्मी जवान की पहचान खिरियावां गांव निवासी सत्येंद्र पासवान के पुत्र योगेश्वर कुमार उर्फ गुडडू के रूप में हुई है.वैसे जवान औरंगाबाद उत्पाद विभाग में कार्यरत है. उसकी चुनावी ड्यूटी गोपालगंज लोकसभा क्षेत्र में लगायी गयी थी. गोपालगंज से वह घर लौटे थे. सोमवार की सुबह अपने घर से खिरियावां बाजार जा रहे थे. उसी वक्त एक धंधेबाज बाइक से एक बोरे में महुआ शराब लेकर जाते हुए नजर आया. जवान ने उसे रुकवाकर शराब के बारे में पूछताछ शुरू कर दी. इसी क्रम में धंधेबाज ने पास में रहे चाकू निकालकर जवान के पेट में घुसेड़ दिया. चाकू लगते ही वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जब तक आसपास के लोग दौड़े तब तक धंधेबाज बाइक और शराब छोड़कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी जवान को सीएचसी में भर्ती कराया गया. हालांकि, डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही मदनपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंचकर बाइक के साथ 50 लीटर महुआ शराब को जब्त कर लिया. मदनपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस खिरियावां पासी टोला से एक बाइक और 50 लीटर महुआ शराब जब्त किया है. फरार अज्ञात धंधेबाज की गिरफ्तारी को लेकर आगे की कारवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है