21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरौनी ले जाकर छोड़नी थी शराब की खेप, तीन के खिलाफ केस दर्ज

शराब की यह खेप हरियाणा के सोनीपत से लोड कर लाया जा रहा था

दाउदनगर. पटना रोड स्थित अकबरपुर पेट्रोल पंप के पास से जिस टैंकर को शराब की एक बड़ी खेप के साथ जब्त किया गया है, उसे बरौनी ले जाकर छोड़ना था. शराब की यह खेप हरियाणा के सोनीपत से लोड कर लाया जा रहा था. इसका खुलासा गिरफ्तार टैंकर चालक मोतिहारी जिले के पिपरा कोठी थाना क्षेत्र के सिरसिया निवासी विपिन कुमार द्वारा पुलिस के समक्ष पूछताछ में किया गया है. थानाध्यक्ष फहीम आजाद खान द्वारा तीन लोगों को नामजद आरोपित बनाते हुए एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, जिसमें कहा गया है कि मद्य निषेध इकाई पटना द्वारा यह सूचना प्राप्त हुई कि औरंगाबाद की ओर से एनएच 139 पर एक टैंकर में शराब भरकर पटना की ओर ले जाया जा रहा है. इस पर पुलिस ने वाहनों की जांच करनी शुरू कर दी. अकबरपुर पेट्रोल पंप के पास उक्त टैंकर को रुकवा कर चालक से गहराई से पूछताछ की गयी, तो उसके द्वारा बताया गया कि टैंकर के अंदर शराब की पेटी भरी हुई है, जिसे वह हरियाणा सोनीपत से लोड करके आ रहा है और बरौनी में ले जाकर छोड़ना है. हरियाणा में काम करने के क्रम में एक व्यक्ति मिला, जिसने उस कहा कि शराब का टैंकर ले जाने के बदले उसे 20 हजार रुपए मिलेंगे.वह व्यक्ति या उसका आदमी इस टैंकर के पीछे उत्तर प्रदेश-बिहार के बॉर्डर मोहनिया तक आया है और उसे कहा गया था कि आगे बरौनी में खड़ा कर वापस आ जाना है. वहां से कोई दूसरा चालक ले लेगा .पुलिस सूत्रों से पता चला कि दूसरे राज्य से अवैध शराब का परिवहन कर बिहार राज्य में लाकर बिक्री करने के आरोप में टैंकर चालक वाहन मालिक एवं एक अन्य व्यक्ति को नामजद आरोपित बनाया गया है. दाउदनगर-पटना रोड पर अकबरपुर पेट्रोल पंप के पास पुलिस में एक टैंकर को जब्त करते हुए 224 कार्टन यानी 2161. 80 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें