अंबा पुलिस की कार्रवाई में शराब लदी बाइक जब्त, धंधेबाज फरार
क धंधेबाज रंगे हाथ पकड़ा गया वहीं दूसरा भागने में सफल रहा.
अंबा. अंबा व रिसियप थाने की पुलिस की अलग-अलग कार्रवाई में बुधवार को विभिन्न जगहों से देशी व अंग्रेजी शराब जब्त की है. इस क्रम में एक धंधेबाज रंगे हाथ पकड़ा गया वहीं दूसरा भागने में सफल रहा. अंबा थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि सूचना पर संडा-बालूगंज पथ पर पेट्रोलिंग तेज कर दी गई.इसी क्रम में थाना क्षेत्र के रहम बिगहा गांव के समीप बटाने नदी का पुल से गुजरता हुआ एक बाइक सवार आता दिखाई दिया. पुलिस पदाधिकारी पंकज झा ने उसके हाव-भाव देखकर उसे रुकने का संकेत किया. इतने में वह धंधेबाज शराब लदी बाइक सड़क पर छोड़कर फरार हो गया. पेट्रोलिंग दल में शामिल पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ने का प्रयास किया पर नदी के दोनो किनारे झाड़ी व सटे झारखंड बॉर्डर होने के वजह से सफलता नहीं मिली. थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त बाइक पर बंधे थैले से 180 एमएल का 130 बोतल व्हिस्की शराब जब्त हुआ. मामले में कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. बाइक का चेसिस नंबर मिटाने का प्रयास किया गया है, जिससे उक्त बाइक चोरी का प्रतीत होता है. इधर, रिसियप थाने की पुलिस ने उक्त गांव स्थित पानी टंकी के पास से एक धंधेबाज को रंगे हाथ दबोच लिया है. उक्त कार्रवाई पुलिस पदाधिकारी उपेंद्र राय ने की है. पकड़ा गया धंधेबाज ललेंद्र मेहता रिसियप गांव का ही रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास 180 एमएल का 47 बोतल देशी जब्त किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि वह कहीं बाहर से शराब लाकर बेच रहा था. इसी क्रम में पुलिस को भनक लग गयी. मौके पर पहुंची पुलिस उसे गिरफ्तार कर विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में सुपूर्द कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है