Loading election data...

ऑटो से शराब जब्त, पांच गिरफ्तार

ऑटो से भारी मात्रा में शराब जब्त, पांच गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 9:35 PM

ऑटो से भारी मात्रा में शराब जब्त, पांच गिरफ्तार

फोटो नंबर-8-बरामद शराब व गिरफ्तार धंधेबाज

प्रतिनिधि, ओबरा

स्थानीय थाना क्षेत्र के गंज गांव के पास से पुलिस ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर एनएच 139 पर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. धंधेबाजों में गया जिले के कोच थाना क्षेत्र के इटवां निवासी रवींद्र कुमार, दाउदनगर थाना क्षेत्र के कुंजी बिगहा निवासी अजीत कुमार, अरवल जिले के मेहंदिया थाना के करण बिगहा निवासी मंतोष कुमार, दाउदनगर थाना के नवरतनचंक निवासी पिंटू कुमार एवं अशोक कुमार शामिल हैं. इनके पास से पुलिस ने 52 बोतल यानी 39 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की है. साथ ही एक ऑटो को भी पुलिस ने जब्त किया है. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एनएच से एक ऑटो से शराब की खेप ले जायी जा रही है. सूचना पर कार्रवाई करते हुए घेराबंदी की गयी, तो ओबरा थाना क्षेत्र के गंज गांव के पास एनएच 139 पर एक ऑटो से तीन बैग में भरी शराब जब्त की गयी. साथ ही पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार धंधेबाजों ने बताया कि हम सभी लोग हरियाणा से शराब लेकर ट्रेन से अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहां से सभी लोग शराब लेकर ऑटो से दाउदनगर की ओर जा रहे थे. इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त लोग अन्य राज्यों से शराब लेकर आते हैं और जगह-जगह होम डिलीवरी के माध्यम से शराब बेची जाती है. सभी धंधेबाजों ने अलग-अलग जिले में शराब ले जाकर अवैध धंधा करने की बात स्वीकार की है. धंधेबाजों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास एवं अवैध धंधा के मामले में संलिप्तता रही है या नहीं इसकी जांच की जा रही है. अन्य थानों को भी सूचना दी गयी है. सभी धंधेबाजों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पता चला कि इस शराब की कीमत लाखों रुपये की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version