प्रेमी जोड़े ने रचायी शादी

औरंगाबाद न्यूज : कलेन पुनपुन किनारे स्थित मठ पर परिजन व ग्रामीण बने साक्षी

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 9:53 PM

औरंगाबाद न्यूज : कलेन पुनपुन किनारे स्थित मठ पर परिजन व ग्रामीण बने साक्षी

ओबरा.

ओबरा प्रखंड खुदवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कलेन पुनपुन किनारे स्थित मठ पर सरपंच प्रतिनिधि योगेश सिंह, पंच विकु कुमार, पंच रोहित पांडेय, पंच सूर्यमणि देवी ग्रामीण संतोष शर्मा, कृष्णा सिंह, लोहा राम, हरिनंदन पांडेय समेत सैकड़ों ग्रामीण के बीच प्रेमी जोड़े का विवाह कराया गया. दोनों के परिजन भी उपस्थित थे. दुल्हन पूनम कुमारी रामेश्वर राम की पुत्री है, जो परिहारा की रहने वाली है. वहीं दूल्हा सुभाष कुमार विष्णुदयाल राम का पुत्र है, जो कलेन गांव का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार, दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इसी क्रम में लड़का व लड़की से मिलने लड़की के गांव आया था. ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ कर जानकारी ली और दोनों के परिजन तक सूचना पहुंचायी. अंतत: परिवार की रजामंदी के बाद दोनों की शादी करा दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version