पागल कुत्ते ने दर्जनों लोगों को काटकर किया जख्मी

लोकन बिगहा में पागल कुत्ते के आतंक से लोगों में दहशत का माहौल है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2024 9:41 PM

औरंगाबाद. जिले के ओबरा प्रखंड के लोकन बिगहा में पागल कुत्ते के आतंक से लोगों में दहशत का माहौल है. पागल कुत्ते ने दो दिन के अंदर तीन दर्जन से अधिक लोगों व बकरी के बच्चों को काटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. ग्रामीणों के अनुसार कुत्ता तेजी से झपटकर काटता है और भाग जाता है. बुधवार की शाम सरोज यादव के पुत्र रवि कुमार व विनय शर्मा के पुत्र अंकित कुमार को काटकर जख्मी कर दिया. गुरुवार की सुबह खेत में फसल काट रही दो महिलाओं के पैर व हाथ की उंगली काटकर भाग गया. जानकारी मिली कि गुरुवार की सुबह ही मोहन साव, रामजीवन साव सहित कई लोग को पागल कुत्ते ने काट लिया. खेत में चर रहे व खूंटे से बंधे जानवरों व जानवरों के बच्चे को भी अपना शिकार बनाया. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही डॉ कुमार अजितेष ने तत्काल घायल व्यक्तियों को काटे हुए स्थान को साबुन से धोने व नल के तेज प्रवाह से साफ करने की सलाह दी. साथ ही उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा में जाकर इंजेक्शन लेने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दें. इधर, पागल कुत्ते के आतंक से सभी ग्रामवासी दहशत में हैं. ग्रामीण टुनटुन यादव, रंजीत कुमार, सरोज यादव, राहुल शर्मा, मुकुल गुप्ता ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा कुत्ते को पकड़ने की कोशिश की जा रही है पर सफलता नहीं मिली है. लोगों ने भूरे रंग के कुत्ते से राहगीरों व ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील की. इधर, इस संबंध में स्वास्थ्य प्रबंधक विकास कुमार शंकर ने बताया कि कुत्ते के काटने से जख्मी हुए 35 व्यक्तियों का इलाज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version