18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोलीबारी का मुख्य आरोपित दोनाली बंदूक के साथ गिरफ्तार

इटकोहवा गांव में फायरिंग कर मचाया था दहशत

मदनपुर. एसपी द्वारा गठित एसआइटी ने गोलीबारी के आरोपित को दोनाली बंदूक के साथ गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया गया है. सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दो अमित कुमार ने बुधवार को मदनपुर कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता में बताया कि गया जिले के चेरकी थाना क्षेत्र के खंडैल गांव निवासी शमशेर आलम के 30 वर्षीय पुत्र मोदशिर आलम उर्फ कालिया खान को बंदूक के साथ गिरफ्तार किया गया है. इसके खिलाफ औरंगाबाद जिले के सलैया थाना कांड संख्या 50/24 दर्ज की गयी थी. सलैया थाना क्षेत्र के इटकोहवा गांव निवासी मो छोटू ने 10 जुलाई को मोदशिर आलम को नामजद आरोपित बनाते हुए, उल्लेख किया था कि नौ जुलाई की रात करीब नौ बजे इटकोहवा गांव में नानी घर (युसुफ खान के घर ) आकर पहले के आपसी विवाद को लेकर दोनाली बंदूक से फायरिंग की तथा उसके साथ मारपीट की. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी टीम का गठन किया. इसके बाद आरोपित को उसके नानी घर सलैया थाना क्षेत्र के इटकोहवा गांव के युसफ खान के घर से गिरफ्तार किया है. इसके पास से एक 12 बोर का दोनाली बंदूक व एक कारतूस बरामद किया गया है. छापेमारी दल में सलैया थानाध्यक्ष रंजन कुमार, औरंगाबाद जिला तकनीक शाखा प्रभारी शंभू कुमार, जिला तकनीकी शाखा राम इकबाल यादव, एसआई दयाशंकर चौबे, एएसआई संतोष कुमार, मुन्ना कुमार आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें