स्वीप आइकॉन मैथिली ठाकुर ने मताधिकार के प्रयोग के लिए दिलायी शपथ
समाहरणालय परिसर स्थित टाउन हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
औरंगाबाद ग्रामीण. बिहार स्वीप आइकॉन मैथिली ठाकुर बुधवार को जिला मुख्यालय में पहुंची और मतदाताओं को शत प्रतिशत मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया. समाहरणालय परिसर स्थित टाउन हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें स्वीप आइकॉन व सुप्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर ने अपनी प्रस्तुति भी दी. एक-एक कर अपने मशहूर गीतों को गाया और मतदाताओं को वोट देने के लिए प्रेरित किया. औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र के लिए प्रथम चरण में मतदान किया जाना है. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त निर्देश तथा जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम व वोट प्रतिशत को बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है. इसी क्रम में बिहार के स्वीप आइकॉन मैथिली ठाकुर का आगमन मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत औरंगाबाद में हुआ. इस मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह, अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी संतन कुमार सिंह, जिला भू अर्जन पदाधिकारी सच्चिदानंद सुमन, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, स्वीप कोषांग की नोडल पदाधिकारी श्वेता प्रियदर्शी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रत्ना प्रियदर्शनी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना दयाशंकर सिंह, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रारंभिक शिक्षा गार्गी कुमारी, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी प्रशांत कुमार, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आइसीडीएस रचना कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. कार्यक्रम के पहले सत्र में दीप प्रज्वलन के बाद उप विकास आयुक्त ने स्वागत भाषण के बाद मोमेंटो तथा पौधा देकर गायिका मैथिली ठाकुर एवं उनके पिता को सम्मानित किया. इस दौरान डीडीसी ने कहा कि बिहार की बेटी मैथिली ठाकुर प्रदेश की गौरव हैं. बिहार की माटी का देश स्तर पर मान बढ़ाया है. इसके लिए उन्हें प्रधानमंत्री द्वारा पुरुस्कृत किया गया है. यह बिहार के लिए गौरव का क्षण है. 19 अप्रैल को लोकसभा का मतदान करें और दूसरे को प्रेरित करें. लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से जन जागरण अभियान चलाया जा रहा था. लोकतांत्रिक व्यवस्था में आम लोगों की इच्छा से सरकार चुनी जाती है. लोकतंत्र में समानता का अधिकार है. यहां सभी एक बराबर है. कोई भी व्यक्ति किसी भी पद पर जा सकता है. लोकतंत्र को मजबूत बनाना है और इसके लिए सभी को वोट करना होगा. अन्य पदाधिकारियों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. इसके बाद स्वीप आइकॉन व गायिका मैथिली ठाकुर ने उपस्थित महिलाओं और छात्राओं को मतदान करने के लिए शपथ दिलायी. कार्यक्रम का संचालन हेडमास्टर उदय कुमार सिंह व रूही ने संयुक्त रूप से किया. मैथिली ठाकुर ने कहा कि उन्हें दूसरी बार यहां आने का मौका मिली है. पूर्व में गजना महोत्सव में आ चुकी है. इसके बाद अपनी प्रस्तुति प्रारंभ की. लेले हो अइह हरे पिया सिंदूर बंगाल से समेत अन्य गानों की प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया. मौके पर स्वीप कोषांग की नोडल पदाधिकारी श्वेता प्रियदर्शी, समन्वयक डॉ निरंजय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. व्यय लेखा कोषांग के कार्यों की हुई समीक्षा लोकसभा चुनाव के सफल आयोजन एवं संचालन के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है. इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री द्वारा निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग का निरीक्षण किया गया. निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग के नोडल पदाधिकारी रविरंजन आलोक ने बताया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा कोषांग से जुड़े प्रत्येक कार्यों एवं गतिविधियों तथा भारत निर्वाचन आयोग नयी दिल्ली से प्राप्त अनुदेश के आलोक में बिंदुवार समीक्षा की गयी व आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गये. सहायक व्यय प्रेक्षक द्वारा किये जाने वाले कार्यों की भी समीक्षा की गयी. बैठक में राज्य कर संयुक्त आयुक्त तथा निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग के नोडल पदाधिकारी रवि रंजन आलोक, कोषांग में प्रतिनियुक्त ज्ञानी दास, राज्य कर उपायुक्त संतोष कुमार, राज्य कर सहायक आयुक्त गुंजन कुमार, राज्यकर सहायक आयुक्त अनामिका कुमारी, सीडीपीओ देव, सभी व्यय प्रेक्षक, विभिन्न संभागों की टीम, संत कुमार, पवन, इरशाद अली, अवधेश कुमार, चंदन कुमार, डॉ निरंजय कुमार, राहुल कुमार आदि मौजूद थे.