सभी व्यवस्थाएं जल्द बनाएं : डीएम

औरंगाबाद न्यूज : सूर्यनगरी देव का डीएम व एसपी ने किया स्थल निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2024 9:37 PM

औरंगाबाद न्यूज : सूर्यनगरी देव का डीएम व एसपी ने किया स्थल निरीक्षण

देव़

रविवार को सूर्यनगरी देव में चार दिवसीय महापर्व छठ को लेकर जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री एवं पुलिस अधीक्षक अंब्रीष राहुल ने संयुक्त रूप से मेला क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया. संबंधित पदाधिकारियों को सभी तैयारियां पूर्ण करने का निर्देश दिया. डीएम द्वारा देव सूर्यकुंड एवं रुद्र कुंड छठ घाट के समीप नियंत्रण कक्ष बनाने का निर्देश दिया गया. देव मेला क्षेत्र के सभी आवासन स्थलों, राजा जगन्नाथ उच्च विद्यालय मैदान, राजा जगन्नाथ उच्च विद्यालय मैदान के पश्चिम, मालेनगर के पास, हरिकीर्तन बिगहा के समीप पैक्स गोदाम के उत्तरी भाग, थाना के समीप मेला क्षेत्र, सिंचाई कॉलोनी का मैदान, चांदपुर मध्य विद्यालय का मैदान, संत विजय दास धर्मशाला बहुआरा मोड़ एवं नरची गेट के पीछे दिवाकर नगर के समीप स्थल का निरीक्षण किया. केताकी रोड नहर के पास एवं हरिकृतन बिगहा पर ग्रेडिंग कराने का निर्देश दिया. यातायात की सुविधा, सभी ड्रॉप गेट एवं बैरिकेडिंग, देव सूर्य मंदिर एवं मेला क्षेत्र के सभी मार्गों का सूक्ष्मतापूर्वक निरीक्षण किया गया. संबंधित पदाधिकारियों को छठ महापर्व के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आवासन, पेयजल, यातायात, पार्किंग आदि की समुचित व्यवस्था अतिशीघ्र सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. निरीक्षण के क्रम में अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन, उप विकास आयुक्त अभयेंद्र मोहन सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश दास, सदर एसडीओ संतन कुमार सिंह, भूमि सुधार उपसमाहर्ता श्वेतांक लाल, जिला भू अर्जन पदाधिकारी सच्चिदानंद सुमन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी स्वेता प्रियदर्शी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version