17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रफीगंज के न्यू एरिया में आग से गोशाला ध्वस्त, कई जानवरों की मौत

इस घटना में दो गाय व दो बछड़े की झुलसने से मौत हो गयी.

रफीगंज. शहर के वार्ड नंबर 14 न्यू एरिया मुहल्ला स्थित अमरेंद्र शर्मा नामक व्यक्ति के गोशाला में आग लगने लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. इस घटना में दो गाय व दो बछड़े की झुलसने से मौत हो गयी. पता चला कि चार गाय एवं एक घोड़ा झुलस गये है. सभी का इलाज पशु डॉक्टर द्वारा किया गया. इधर, गोशाले में रखे चोकर, दाना, चना सहित लाखों रुपये के सामान जलकर राख हो गये. जानवरों का चारा भी अगलगी की भेंट चढ़ गया. पीड़ित ने बताया कि हरना गांव से आकर शहर में 12 गाय खरीद कर गौशाला चला रहा था. अगलगी में सबकुछ बर्बाद हो गया. इधर, जानकारी मिली कि आसपास के लोगों ने आग बुझाने में तत्परता दिखायी. दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया. अंचल अधिकारी भारतेंदु सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही स्थानीय कर्मचारी को रिपोर्ट के लिए भेजा गया. घायल पशुओं का इलाज पशु चिकित्सा पदाधिकारी की देखरेख में करने का निर्देश दिया गया. कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि प्रदान की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें