रफीगंज के न्यू एरिया में आग से गोशाला ध्वस्त, कई जानवरों की मौत

इस घटना में दो गाय व दो बछड़े की झुलसने से मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2024 10:08 PM

रफीगंज. शहर के वार्ड नंबर 14 न्यू एरिया मुहल्ला स्थित अमरेंद्र शर्मा नामक व्यक्ति के गोशाला में आग लगने लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. इस घटना में दो गाय व दो बछड़े की झुलसने से मौत हो गयी. पता चला कि चार गाय एवं एक घोड़ा झुलस गये है. सभी का इलाज पशु डॉक्टर द्वारा किया गया. इधर, गोशाले में रखे चोकर, दाना, चना सहित लाखों रुपये के सामान जलकर राख हो गये. जानवरों का चारा भी अगलगी की भेंट चढ़ गया. पीड़ित ने बताया कि हरना गांव से आकर शहर में 12 गाय खरीद कर गौशाला चला रहा था. अगलगी में सबकुछ बर्बाद हो गया. इधर, जानकारी मिली कि आसपास के लोगों ने आग बुझाने में तत्परता दिखायी. दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया. अंचल अधिकारी भारतेंदु सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही स्थानीय कर्मचारी को रिपोर्ट के लिए भेजा गया. घायल पशुओं का इलाज पशु चिकित्सा पदाधिकारी की देखरेख में करने का निर्देश दिया गया. कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि प्रदान की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version