मारपीट मामले में कई बने नामजद आरोपित

तभी मिट्टी की दीवार गिरने की आवाज सुनाई दी,

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 10:12 PM
an image

बारुण. थाना क्षेत्र के पिठनुआ गांव में मारपीट एवं चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि उक्त गांव निवासी प्रमोद राम की पत्नी सरिता देवी ने थाने में आवेदन देते हुए बताया कि इनके गांव के कुछ लोग घर में घुसकर मारपीट करते हुए सामान व पैसे चोरी कर लिए हैं. पीड़ित महिला सरिता देवी ने बताया कि रात में सो रहे थे. तभी मिट्टी की दीवार गिरने की आवाज सुनाई दी, जिससे वह जाग गयी. आरोप लगाया कि उनके ही गांव के नरेश राम, रंजन राम, रविंद्र राम, रिंकू राम, छोटू राम, राहुल राम, अक्षय राम, राजेंद्र राम, उदय राम, दिनेश राम, सुरेंद्र राम, पंकज राम, सिकंदर राम, अनिल राम, राजेंद्र राम, बृहस्पत राम और चंदन राम ने अपने हाथों में लाठी डंडे एवं हथियार लेकर घर में घुस आये हैं. जब पूछताछ की तो मारपीट करने लगे. परिवार के सदस्यों के साथ भी मारपीट की. इसके बाद घर में रखे बक्से, अटैची के साथ लकड़ी और बांस भी चोरी कर ले गए. बताया कि बक्से में करीब 20 हजार नकद व सोने चांदी के आभूषण रखे हुए थे. कुल करीब तीन लाख के सामान चोरी कर ली गयी. जाते-जाते घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. इधर थानाध्यक्ष ने आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की जिसमें उक्त लोगों को नामजद आरोपित बनाया है. बताया कि इनलोगों का पुराना जमीनी विवाद चल रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version