सूर्य मंदिर परिसर में लगेगा मार्बल
औरंगाबाद न्यूज : मंदिर प्रांगण में जीर्णोद्धार कार्य बंद होने से श्रद्धालुओं को हो रही परेशानी
औरंगाबाद न्यूज : मंदिर प्रांगण में जीर्णोद्धार कार्य बंद होने से श्रद्धालुओं को हो रही परेशानी
देव. पौ
राणिक व धार्मिक दृष्टिकोण से अति महत्वपूर्ण सौर तीर्थ स्थल देव में चार दिवसीय कार्तिक छठ पूजा को लेकर स्थानीय स्तर पर तैयारियों का सिलसिला तेज हो गया है. इस वर्ष कार्तिक छठ पूजा पांच नवंबर से शुरू होकर आठ नवंबर को संपन्न होगा. पांच नवंबर को नहाय-खाय, छह नवंबर को खरना, सात नवंबर को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य के साथ उपवास व आठ नवंबर को उदयाचलगामी सूर्य को अर्घ्य के साथ पारण संपन्न होगा. लेकिन, सूर्य मंदिर के रखरखाव की स्थिति भयावह है. मंदिर प्रांगण में जीर्णोद्धार का कार्य बंद होने से श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है. आम लोगों में भी आक्रोश है. ज्ञात हो कि मंदिर प्रांगण में पुरानी व जर्जर टाइल्स को तोड़कर श्रीसीमेंट कंपनी की ओर से लक्खा ग्रेनाइट लगाया जा रहा था. लेकिन, ग्रेनाइट गर्म होने के बाद शिकायत मिलने लगी. आमलोगों के साथ-साथ मंदिर न्यास समिति के सदस्यों ने भी विरोध किया. अंतत: जिलाधिकारी के आदेश पर उसे रोक दिया गया. डीएम ने बताया कि मंदिर प्रांगण में मार्बल लगाया जायेगा. मंदिर परिसर में वर्तमान की स्थिति देखने से स्पष्ट होता है कि टाइल्स व मार्बल लगाने का कार्य बंद हो गया है और जहां-तहां अवशेष बिखरे पड़े है. मंदिर में जो दर्शानार्थी जा रहे हैं, उन्हें परेशानी हो रही है. इधर, श्रीसीमेंट कंपनी से बताया गया था कि मार्बल लगाने की प्रक्रिया चल रही है. फिलहाल, मंदिर में न टाइल्स लगाये जा रहे है और न ही मार्बल. ऐसे में महापर्व छठ को लेकर कुव्यवस्था पर स्थानीय लोगों में नाराजगी है. मंदिर न्यास समिति के सदस्य भी समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर होगा क्या. बड़ी बात यह है कि महापर्व शुरू होने से पहले टाइल्स या मार्बल नहीं लगाये गये, तो हजारों नहीं, बल्कि लाखों श्रद्धालुओं को परेशानियों से गुजरना पड़ेगा.क्या कहते हैं सचिव
देव सूर्य मंदिर न्यास समिति के सचिव विश्वजीत राय से बात की गयी है, तो उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री और सीमेंट कंपनी के अधिकारियों से मिलकर समस्याओं से अवगत कराया गया है. समिति को आश्वासन मिला है कि कार्तिक छठ मेले से पहले इस कार्य को पूर्ण कर लिया जायेगा. देव छठ पूजा में अब समय कम है. यदि समय रहते इसका समाधान नहीं किया गया, तो कोई दुर्घटनाएं भी हो सकती हैं. इसकी जानकारी जिलाधिकारी को भी दी गयी है. सदस्य योगेंद्र सिंह ने कहा कि देव सूर्य मंदिर में परिक्रमा के दौरान श्रद्धालुओं और भक्तों को कोई कठिनाई नहीं हो, इसके लिए तत्काल मैट बिछाया गया है. लेकिन, छठ पूजा से पहले अगर इस कार्य को पूर्ण नहीं कराया गया, तो निश्चित रूप से श्रद्धालुओं के लिए परेशानी की बात होगी. सूर्य मंदिर समिति इस कार्य को पूर्ण कराने के लिए अधिकारियों से लगातार संपर्क में है. छठ मेले को लेकर अन्य व्यवस्थाओं पर भी तैयारियां शुरू हैं.
छठ से पहले मंदिर में लगेगा मार्बल : डीएम
जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने बताया कि मंदिर में लक्खा पत्थर लगाया जा रहा था. कुछ लोगों की ओर से शिकायत की गयी कि लक्खा पत्थर पर फिसलन की समस्या बन रही है. गर्म भी हो रहा है. ऐसे में उसे रोक दिया गया. अब मंदिर परिसर में मार्बल लगाया जायेगा. राजस्थान से मार्बल मंगाये जा रहे हैं. दुर्गा पूजा तक पहुंचने की संभावना है. छठ पूजा उनके संज्ञान में है. छठ से पहले ही मंदिर प्रांगण में मार्बल लगाने का कार्य संपन्न हो जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है