मायके से पैसा नहीं लाने पर विवाहिता की गला दबाकर हत्या

पति समेत चार नामजद, आरोपित पति हिरासत में

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 4:29 PM

औरंगाबाद/हसपुरा. हसपुरा थाना क्षेत्र के अमझर शरीफ टोले सुखाड़ी बिगहा गांव में व्यवसाय के लिए मायके वालों ने पैसे नहीं दिये, तो ससुराल वालों ने 25 वर्षीय महिला की गला दबाकर हत्या कर दी. मृतका की पहचान उक्त गांव निवासी मो नौशाद अंसारी की पत्नी नाजरीन खातून के रूप में हुई है. घटना सोमवार की दोपहर की है. मंगलवार की सुबह सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान अरवल जिले के मेहंदिया थाना क्षेत्र के ओलीदाद गांव निवासी मृतका के पिता असलम अंसारी ने बताया कि वर्ष 2019 में नाजरीन खातून का निकाह नौशाद अंसारी के साथ हुआ था. हालांकि जिस समय निकाह हुआ था, उस समय दहेज स्वरूप पैसों की कोई डिमांड नहीं की गयी थी. शादी के दो महीने बाद ससुराल वालों द्वारा दहेज के रूप में व्यवसाय करने के लिए पैसों की मांग किया जाने लगा. कहा जाता था कि दहेज में कुछ नहीं मिला तो व्यवसाय करने के लिए पैसा दिया जाये. मृतका के पिता ने कई बार व्यवसाय करने के लिए पैसे भी दिए, लेकिन ससुराल वालों द्वारा बार-बार पैसों की डिमांड की जाती थी. पैसा नहीं देने पर नाजरीन के साथ मारपीट की जाती थी. आठ दिन पहले नाजरीन को उसके ससुराल वालों ने पैसों के लिए उसे मायके भेज दिया. घर में स्थिति खराब होने के कारण नाजरीन के पिता ने उसके पति को व्यवसाय करने के लिए पैसे नहीं दिए. इसके बाद नाजरीन अपने ससुराल चली गयी. व्यवसाय के लिए पैसा नहीं मिलने से नाराज ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट करने लगे और सोमवार की दोपहर गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या कर शव को घर में ही छोड़कर ससुराल के सभी लोग फरार हो गए. मृतका के पिता ने बताया कि सोमवार की शाम ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना प्राप्त हुई. सूचना के बाद नाजरीन के घर पहुंचा तो देखा कि उसका शव आंगन में पड़ा हुआ है और उसके ससुराल के सभी लोग फरार हैं. इसके बाद घटना की सूचना हसपुरा थाने की पुलिस को दी गयी. सूचना पर पुलिस पहुंची और मामले की तहकीकात करते हुए शव को कब्जे में लेकर सोमवार की रात पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मंगलवार की सुबह पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों के हवाले करा दिया गया. मृतका के पिता ने बताया कि उसका पति नौशाद छोटे-छोटे बाजारों व मेलों में अंगूठी बेचा करता था. उसी के लिए वह बार-बार पैसों की डिमांड करता था और नहीं देने पर नाजरीन की हत्या कर दी. पता चला कि नाजरीन का एक बेटा व दो बेटियां हैं. उसकी मौत के बाद तीनों बच्चे बिलख-बिलखकर रो रहे थे. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं ससुराल से लेकर मायके वालों के बीच मातम पसर गया. हसपुरा थानाध्यक्ष नरोत्तम ने बताया कि महिला की मौत मामले में मृतका के पिता असलम अंसारी द्वारा प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. पति समेत चार लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है. त्वरित कार्रवाई करते हुए पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version