नकाबपोश अपराधियों ने होटल संचालक को पीटा, मांगी रंगदारी

मुफस्सिल पुलिस से लगायी गुहार, सीसीटीवी में अपराधियों की करतूत दर्ज

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 11:00 PM
an image

औरंगाबाद कार्यालय. औरंगाबाद शहर से सटे एनएच 139 पर सीमेंट प्लांट के समीप नकाबपोश अपराधियों द्वारा एक होटल संचालक के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना 27 सितंबर की बतायी जा रही है. वैसे अपराधियों ने मारपीट तो की ही 15 हजार रुपये छीन लिये. होटल चलाने के एवज में उससे रंगदारी मांगी. साथ ही रंगदारी नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी. जानकारी मिली कि होटल में उक्त लोगों ने तोड़फोड़ भी की है. होटल संचालक उमेश कुमार घायल होने के बाद अस्पताल में इलाज कराया. वैसे नकाबपोश अपराधियों की चहलकदमी पास के सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गयी है. दो बाइकों से पांच लोग वहां पहुंचे थे. इधर, पीड़ित व्यवसायी द्वारा घटना की सूचना मुफस्सिल थाने की पुलिस को दी गयी है. उसने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगायी है. व्यवसायी ने बताया है कि जिस समय अपराधियों ने मारपीट की उस समय कई ग्राहक भी वहां मौजूद थे. बड़ी बात यह है कि इस घटना के बाद अन्य व्यवसायियों में दहशत का माहौल बन गया है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार से संपर्क नहीं हो सका. साइबर डीएसपी डॉ अनु कुमारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version