20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हसपुरा के इटवा में अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या, बचाने गयी पत्नी को भी नहीं बख्शा

पति-पत्नी के बीच विवाद में रोड़ा बना पड़ोसी

औरंगाबाद/हसपुरा. हसपुरा थाना क्षेत्र के इटवा गांव में पति-पत्नी के बीच के विवाद से आक्रोशित पड़ोसी द्वारा लाठी-डंडे व लोहे की रॉड से पीट-पीटकर 49 वर्षीय अधेड़ की हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. वहीं, बचाने के दौरान पत्नी भी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी सरयू प्रसाद के रूप में हुई है. जख्मी पत्नी पूनम देवी का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. घटना शनिवार की रात की है. रविवार की सुबह सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के पुत्र सोमप्रकाश कुमार ने बताया कि शनिवार की रात उसके माता-पिता आपस में झगड़ा कर रहे थे. झगड़ें के दौरान उसके पिता घर से बाहर निकलकर दरवाजे पर हल्ला करने लगे. इसी दौरान दरवाजे पर पड़ोसी से विवाद हो गया. दोनों के बीच बहसबाजी शुरू हो गयी. मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ लिया. आवेश में राकेश कुमार नामक पड़ोसी ने लाठी-डंडे व लोहे की रॉड से हमला कर दिया. मारपीट करते-करते वह घर में घुसकर पिटाई करने लगा. थोड़ी देर के लिए मामला शांत हुआ, लेकिन पड़ोसी ने दुबारा घर में घुसकर हमला किया, जिससे सरयू प्रसाद की मौत हो गयी. जब सरयू प्रसाद की पत्नी पूनम देवी बचाने गयी तो पड़ोसी ने उसकी भी जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह भी जख्मी हो गयी. घटना के बाद परिजनों ने दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसपुरा पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने सरयू प्रसाद का नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. जख्मी पत्नी पूनम देवी को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इधर जानकारी मिली कि घटना के बाद कुछ लोगों ने हसपुरा थानाध्यक्ष को सूचना दी. सूचना पर थानाध्यक्ष नरोत्तम, एसआइ चंद्रशेखर सिंह, पीएसआइ रूबी कुमारी दलबल के साथ अस्पताल पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी. परिजनों से जरूरी पूछताछ के उपरांत औरंगाबाद में शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया. इधर, जख्मी पूनम देवी का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. हसपुरा थानाध्यक्ष नरोत्तम ने बताया कि अधेड़ की हत्या मामले में सूचना मिली है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को शव सौंप दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें