ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

औरंगाबाद न्यूज : गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर रफीगंज रेलवे स्टेशन के समीप हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 9:46 PM

औरंगाबाद न्यूज : गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर रफीगंज रेलवे स्टेशन के समीप हुई घटना

रफीगंज.

गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर रफीगंज रेलवे स्टेशन के समीप पोल संख्या 506/29 व 31 के बीच अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना रविवार की रात की बतायी जाती है. जानकारी मिली कि उक्त रास्ते से गुजर रहे कुछ लोगों की नजर जब शव पर पड़ी, तो रेलवे पुलिस और रफीगंज थाना को सूचना दी. सूचना मिलते ही एसआइ बीके पांडेय, आरक्षी उपेंद्र कुमार दलबल के साथ पहुंचे और घटना का जायजा लिया. स्थानीय लोगों से शव की पहचान कराने की कोशिश भी की गयी, लेकिन पहचान नहीं हो सकी. इसी बीच जीआरपी सोन नगर को सूचना दी गयी. जीआरपी के पीटीसी अजय उरांव पहुंचे और कागजी प्रक्रिया उपरांत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया. इस संबंध में बताया जाता है कि वह रफीगंज बाजार की ओर से तिवारी बिगहा तरफ जा रहा था. इसी बीच डाउन लाइन में आ रही अज्ञात ट्रेन की चपेट में आ गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. आरपीएफ ने बताया कि शव को देखने से प्रतीत होता है कि उक्त व्यक्ति की उम्र 45 वर्ष के आसपास होगी और वह मजदूर था. उसके गले में हरे रंग का गमछा, हाफ पैंट एवं हाफ टी-शर्ट पहने हुए था. आरपीएफ इंस्पेक्टर बीके पांडेय ने बताया कि जीआरपी सोन नगर द्वारा पोस्टमार्टम कराकर शव सासाराम शव गृह में रखा गया है. अगर, 72 घंटे तक पहचान नहीं होती है, तो नियमानुसार दाह संस्कार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version