भौंरों के काटने से भलुआड़ी कलां गांव में अधेड़ की मौत

मृतक सुरेंद्र नाथ मिश्रा उक्त गांव के ही रहने वाले थे.

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 10:18 PM

औरंगाबाद. कुटुंबा प्रखंड अंतर्गत कई गांव में भौंरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. बुधवार को अंबा थाना क्षेत्र के भलुआड़ी कलां में भौंरों की चपेट आने से एक 65 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गयी. मृतक सुरेंद्र नाथ मिश्रा उक्त गांव के ही रहने वाले थे. जानकारी के अनुसार, वे पूजा करने मंदिर जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में एक पेड़ पर छत्ता लगाकर रह रहे भौंरे अचानक आक्रामक हो गये तथा उन पर हमला बोल दिया. भौंरों के काटने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गये. भौंरों का झुंड जब शांत हुआ तो परिजन इलाज के लिए अस्पताल ले जाने लगे. इस क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. मौत के बाद परिजन शव को बिना पोस्टमार्टम कराये ही ले गये और अंतिम संस्कार कर दिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े लोग मृतक के घर पहुंचे तथा परिजनों को दुःख की घड़ी में धैर्य से काम लेने का सुझाव दिया. भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुमार सुमित एवं भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ता मृतक के घर पहुंच कर परिजनों को ढाढस बंधाया. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही जिले के रफीगंज प्रखंड अंतर्गत अकौनी गांव में शव जलाने के दौरान श्मशान घाट पर स्थित पीपल के पर छत्ता लगा कर रह रहे भौंरे आक्रामक हो गये थे. इस घटना में भौंरों के काटने से 50 से अधिक लोग घायल हुए थे. वहीं, एक वृद्ध की मौत हो गयी थी. विदित है कि कुटुंबा प्रखंड के प्रखंड मुख्यालय अंबा समेत कई गांवों में भौंरों का आतंक है. अंबा बाजार के मछली मार्केट के समीप सड़क किनारे स्थित कहुवा के पेड़ पर कुटुंबा प्रखंड के प्रखंड मुख्यालय अंबा समेत कई गांव में भौंरों का आतंक है. अंबा बाजार के मछली मार्केट के समीप सड़क किनारे स्थित कहुवा के पेड़ पर भौंरों का छत्ता है. गर्मी के दिनों में तेज हवा या चिड़ियों के कारण भौंरे अचानक आक्रामक हो जाते हैं. बाजार आने जाने वाले कई लोग भौंरों के शिकार हो चुके हैं. इसी तरह हरदता गांव में बिजली ऑफिस के समीप वृक्ष पर भौंरों का छत्ता है. यहां भी कई लोगों को भौंरों ने अपना शिकार बनाया है. प्रखंड के देशपुर गांव में स्कूल परिसर में तथा महाराजगंज स्कूल के बगल के बगीचे में भौंरों का छत्ता है.

Next Article

Exit mobile version