हसपुरा में अज्ञात वाहन की टक्कर से अधेड़ की मौत
मॉर्निंग वॉक के दौरान अज्ञात वाहन ने रौंदा
हसपुरा. हसपुरा थाना क्षेत्र के एनएच 120 पर अज्ञात वाहन की चपेट आने से 55 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गयी. मृतक की पहचान पचरूखिया बाजार स्थित पचरूखिया-बालूगंज निवासी लक्षमण पासवान के रूप में हुई है. मृतक प्रतिदिन अहले सुबह पचरूखिया बाजार स्थित एन एच 120 सड़क पर टहलने जाता था. शुक्रवार की सुबह भी वह टहलने सड़क पर गया था. टहलने के दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. पता चला कि घटना के बाद चालक मौके का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गया. जब लक्ष्मण पासवान दोपहर बाद भी घर नहीं लौटा तो परिजन खोजने लगे. खोजने के क्रम में लक्ष्मण पासवान का शव कोईलवां मोड़ के समीप सड़क किनारे गढ़ा में पड़ा मिला. मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. कुछ लोगों ने घटना की सूचना हसपुरा थाने की पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. हसपुरा थानाध्यक्ष नरोत्तम ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से अधेड़ की मौत हुई है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है