सांप के काटने से अधेड़ की मौत
सांप के काटने से अधेड़ की मौत
कुटुंबा. कुटुंबा थाना क्षेत्र के खुशीहाल गांव में विषैले सांप के काटने से एक 57 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गयी. घटना शनिवार की रात की है. मृतक की पहचान उपेंद्र मेहता के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, वे उपेंद्र लघु शंका के लिए घर से बाहर निकले थे. इसी क्रम में सांप ने उन्हें काट लिया. जब तक वे सांप को देखे नहीं, तब तक बहुत कुछ समझ नहीं आयी. घटना के बाद उसकी हालत बिगड़ते देख परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद ले गये. वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद अंधविश्वास के चक्कर में पड़कर मृतक को झाड़-फूंक के लिए यूपी के गाजीपुर ले जाया गया. 20 घंटे बाद रविवार को परिजन मृतक के शव को लेकर पुनः सदर अस्पताल पहुंचे. नगर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. जानकारी के अनुसार, मृतक अत्यंत गरीब व्यक्ति था. वह मजदूरी कर गुजर-बसर कर रहा था. उसकी मौत के बाद उसके आश्रित बेसहारा हो गये. उसके स्वजन रोते-रोते बेहाल हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने बताया कि घटना संज्ञान में है, पर अभी तक उसके परिजन से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. इधर, बैरिया मुखिया प्रतिनिधि उपेंद्र कुमार मेहता, सूर्यदेव मेहता, कमलेश मेहता, पूर्व जिप अध्यक्ष पंकज पासवान, प्रभु मेहता, पिंटू मेहता, उदल मेहता, रामकुमार मेहता समेत अन्य लोगों ने घटना पर दुख जताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है