मदनपुर. कहते हैं कि जब ऊपर वाला देता है, तो छप्पर फाड़ कर. यह कहावत मदनपुर प्रखंड के दधपी गांव निवासी रामऔतार वर्मा के पुत्र बाबू मिथिलेश वर्मा पर सटिक बैठता है. मिथिलेश ने ड्रीम-11 में महज 59 रुपये लगाकर एक करोड रुपये की भारी भरकम राशि जीती. उसने बताया कि वह पिछले काफी समय से ड्रीम-11 पर क्रिकेट टीम बनाकर गेम खेल रहा था. इस बार किस्मत ने उसका साथ दिया और एक करोड़ रुपये जीतने में कामयाब हो गया. इधर, मिथिलेश को राशि के जीतने के बाद पूरा परिवार बेहद खुश है. मिथिलेश मोबाइल पर गेम खेल कर करोड़पति बन गया. वैसे युवक के खाते में जीती गयी राशि ट्रांसफर भी कर दी गयी है. मिथिलेश ने बताया कि वह पिछले दो वर्षों से ड्रीम-11 प्लेईंग एप में मां कमला देवी के नाम से अकाउंट बनाकर गेम खेल रहा था. समय-समय पर वह मामूली राशि भी जीता करता था. उसे विश्वास था कि एक दिन वह बड़ा राशि जितेगा. जिस वक्त वह गेम खेल रहा था उस समय लाखों लोग एक साथ उस गेम में शामिल थे. सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स टीम से खिलाड़ियों को चुनकर उसने एक सशक्त टीम बनायी. गेम खेलने के दौरान अचानक किस्मत ने साथ दिया और गेम टैली बोर्ड में नंबर दो का रैंक हासिल कर एक करोड़ रुपये जीतने में कामयाब रहा. जानकारी मिली कि मिथिलेश गांव में ही छोटे-मोटे व्यवसाय कर परिवार का हाथ बंटाता है. रातों-रात किस्मत बदलने से उसकी सोच में भी बदलाव आया है. वह परिवार के जीविकोपार्जन के लिए कुछ बेहतर करना चाहता है. वैसे बताया कि जीते हुए पैसे से अपना व्यवसाय खड़ा करेंगे. फिलहाल मिथिलेश के प्लेईंग वॉलेट में टैक्स की राशि काटकर 70 लाख की राशि क्रेडिट कर दी गयी है. दधपी गांव के ही राजद जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुशवाहा ने बताया कि उसके भतीजे ने ड्रीम-11 में एक करोड़ की राशि जीती है. पूरे गांव में खुशी का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है