मोदी सरकार ने बिहार को कुछ भी नहीं दिया : तेजस्वी
दाउदनगर के नीमा व बारुण के सिरिस हाइस्कूल मैदान में हुई सभा
दाउदनगर/बारुण. यह चुनाव देश को बचाने का और बनाने का है. मोदी जी रोड शो कर रहे हैं, हम जॉब शो करेंगे. ये बातें पूर्व उपमुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने दाउदनगर के पटना रोड स्थित नीमा खेल मैदान और बारुण के सिरिस हाइस्कूल मैदान में आयोजित चुनावी सभा में कही. उन्होंने काराकाट से भाकपा माले प्रत्याशी राजाराम सिंह के समर्थन में वोट मांगा. श्री यादव ने कहा कि बिहार की जनता ने एनडीए को 40 में से 39 सीटें दीं, बदले में बिहार को क्या मिला. अब हमने नौकरी दी, तो मोदी जी धमकी दे रहे हैं. जब हमारे पिताजी नहीं डरे, तो हम कैसे डर सकते हैं. डटकर मुकाबला करना हम बिहारी जानते हैं. जब हम सत्ता में आये तो पांच लाख नौकरियां दीं. तीन लाख नौकरियों को प्रक्रियाधीन कराया. साढ़े चार लाख नियोजित कर्मियों को राज्यकर्मी का दर्जा मिला, लेकिन सरकार ही चली गयी, नहीं तो अब तक 10 लाख नौकरियां मिल चुकी होती. नीतीश ने कहा था जो 14 में आया है, वह 24 में जायेगा. इसी एजेंडे पर मैं काम कर रहा हूं. सभा में वीआइपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी ने कहा कि भारत का संविधान खतरे में है. इसे बचाना है और आनेवाली पीढ़ी को ऊपर उठाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है