इंटर स्कूलों में 21 जून से मासिक परीक्षा

बोर्ड ने जारी किया प्रोग्राम, सुबह 6:30 बजे से दो पालियों में ली जायेगी डेढ़ घंटे की परीक्षा

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 10:08 PM

बोर्ड ने जारी किया प्रोग्राम, सुबह 6:30 बजे से दो पालियों में ली जायेगी डेढ़ घंटे की परीक्षा औरंगाबाद/कुटुंबा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति सभी शिक्षण संस्थानों में वर्ग कक्षाओं का नियमित संचालन करने से लेकर नामांकित बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. इसके लिए सरकार ने योग्य व अनुभवी शिक्षकों की नियुक्ति की है. वहीं साइकिल, पोशाक व छात्रवृत्ति से लेकर अन्य तरह की सुविधा मुहैया करायी जा रही है. अब पहले जैसी किसी स्टूडेंट्स या टीचर की बहानेबाजी चलने वाली नहीं है. बोर्ड ने पूर्व के सारे नियमों में बदलाव कर शैक्षणिक माहौल को चुस्त-दुरुस्त करने का प्रयास किया है. हालांकि, हाल-फिलहाल का नियम निजी संस्थानों के कर्मियों के लिए कारगर साबित नहीं हो रहा है. संघ के अधिकारी अरविंद सिंह, दिनेश कुमार सिंह, प्रो श्याम प्रकाश पाठक आदि बताते हैं कि वित्त रहित शिक्षण संस्थान के कर्मियों के साथ कहीं न कहीं पूरी तरह से नाइंसाफी की गयी है. सरकार के शिक्षा विभाग के हिटलरशाही फरमान से मान्यता प्राप्त हाइस्कूल व कॉलेज के कर्मचारी त्राहिमाम कर रहे हैं. जिला शिक्षा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गत वर्ष के सितंबर माह से बोर्ड हर माह में नौवीं, 10वीं और 11वीं तथा 12वीं की मासिक परीक्षा आयोजित करा रहा है. इधर, शुक्रवार यानि 21 जून से निर्धारित समय पर सभी इंटर संस्थानों में माह जून की मासिक परीक्षा शुरू होगी, जो छुट्टी के दिन को छोड़कर 29 जून तक अनवरत जारी रहेगी. इसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये हैं. सिस्टेमेटिक परीक्षा संचालन करने के लिए संबंधित संस्थान के प्रधान को केंद्राधीक्षक बनाया गया है. वहीं शिक्षकों को वीक्षक के रूप में लगाया गया है. परीक्षा पूरी तरह से कदाचार मुक्त वातावरण में ली जानी है. परीक्षा के दौरान ऑब्जेक्टिव के साथ-साथ सब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जायेंगे. ऑब्जेक्टिव प्रश्नो का उत्तर पूछे गये विकल्पों में से चयन कर ओएमआर सीट पर गोला का कलर करना होता है. दो पालियों में होगी सैद्धांतिक मासिक परीक्षा बीएसइबी द्वारा जारी प्रोग्राम के अनुसार प्रतिदिन दो पालियों में परीक्षा ली जानी है. पहली पाली की परीक्षा 6:30 बजे से लेकर आठ बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा 8:30 बजे से लेकर 10 बजे के बीच संपन्न करायी जायेगी. पहले दिन फर्स्ट सिटिंग में साइंस के फिजिक्स व कॉमर्स के इंटरप्रेनरशीप तथा आर्ट्स के फिलॉसफी विषय के बच्चे परीक्षा में शामिल होंगे. इसी तरह से दूसरी पाली में साइंस के केमेस्ट्री, कॉमर्स के एकाउंटेंसी व आर्ट्स के पॉलिटिकल साइंस विषय की परीक्षा आयोजित होगी. इसके बाद 24 जून सोमवार को प्रथम पाली में साइंस संकाय व आर्ट्स संकाय के मैथ्स तथा दूसरी पाली में साइंस के बाइलॉजी, कॉमर्स के बिजनेस स्टडी तथा आर्ट्स संकाय के बच्चों से भूगोल विषय की परीक्षा ली जायेगी. विदित हो बीएसबीइ नये सत्र में दूसरी बार माह जून की परीक्षा आयोजित कराने जा रही है. बुद्धिजीवियों का मानना है कि हर माह की मासिक परीक्षा छात्र हित में बहुत ही ठीक है, पर बच्चों को कुछ हद तक परेशानी हो सकती है. मौसम का तापमान परवान पर है. सूर्य की प्रचंड किरणें धरती को जला रही हैं. खुले आसमान के तले बाहर निकलने पर बदन झुलस रहा है. ऐसे में दूर-दराज व सुदूर ग्रामीण इलाके के बच्चों को परीक्षा में शामिल होने में कुछ दिक्कत हो सकती है. बोर्ड ने हर माह के मासिक व तीन माह पर आयोजित त्रैमासिक तथा छह माह के अंतराल पर आयोजित अर्द्धवार्षिक परीक्षा में बच्चो को शामिल होना नितांत आवश्यक कर दिया है. विदित हो कि इसके कुछ पहले यानि 2022 तक 11वीं और 12वीं की परीक्षा लेने के संघ की ओर से प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया जाता था. वहीं उत्तर-पुस्तिका संस्थान को खुद से व्यवस्था करना पड़ता था. अब बीएसइबी गोपनीय ढंग से सील पैक लिफाफे में प्रश्न पत्र के साथ उत्तर-पुस्तिका उपलब्ध करा रही है. संबंधित संस्थान के प्रधान को 18 जून तक डीइओ ऑफिस से परीक्षा संबंधी सामाग्री का उठाव कर लेने का निर्देश प्राप्त हुआ था. वहीं जैसे-जैसे परीक्षा संपन्न होती जायेगी, संबंधित विषय के टीचर मूल्यांकन कार्य जारी रखेंगे. इसके बाद एक सप्ताह के अंदर जिला शिक्षा कार्यालय के माध्यम से बोर्ड को परीक्षा परिणाम समर्पित किया जाना है. वहीं पूर्व की तरह अर्द्धवार्षिक व सेंटअप तथा वार्षिक परीक्षा आयोजित करायी जानी है. क्या बताते हैं डीपीओ डीपीओ दयाशंकर सिंह ने कहा कि बिहार बोर्ड के निर्देशानुसार अपग्रेड, पल्स टू हाइस्कूल व वित्त रहित मिलाकर जिले के 238 शिक्षण संस्थानों में 12वीं की मासिक परीक्षा आयोजित करायी जायेगी. परीक्षा की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. परीक्षा संपन्न होते ही तीन जुलाई तक विभाग को रिजल्ट सुपुर्द कर देना है. मासिक परीक्षा में अबसेंट रहने वाले बच्चों को सेंटअप होने में परेशानी हो सकती है. हालांकि, उन्हें हर हाल में परीक्षा शामिल होने के लिए प्रयास करना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version