मंजुराही गांव में भिड़े दो पक्ष, एक दर्जन से अधिक घायल

दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले.

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2024 10:22 PM

औरंगाबाद ग्रामीण. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मंजुराही गांव में मोबाइल पर अश्लील गाना बजाये जाने को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई. इस घटना में दोनों पक्ष से लगभग एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये. घायलों में एक पक्ष से पिंकी देवी, उमेश पासवान, सुंदरी कुंवर, अंगद कुमार, अंकित पासवान तो दूसरे पक्ष से टुन्ना पासवान, रेशमी देवी, प्रीति देवी, प्रिंस कुमार, प्रिया कुमारी, प्रियंका कुमारी, अंशु कुमारी आदि शामिल है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान घायलों ने बताया कि गांव के ही कुछ मनचले युवाओं द्वारा मोबाइल से अश्लील गाना बजाया जा रहा था. कई बार अशलील गाने का विरोध किया गया, लेकिन वे नहीं माने. अंततः इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच बहसबाजी शुरू हो गयी. मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ लिया. आसपास मौजूद लोग अश्लील गाना बजाने का विरोध करने के बजाय उन लोगों का समर्थन करने लगे. इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. अफरा-तफरी की स्थिति रही. मारपीट में दोनों पक्ष से लगभग एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए. शोरगुल की आवाज सुनकर गांव के अन्य लोग पहुंचे और किसी तरह दोनों पक्षों को अलग कराकर मामले को शांत कराया. घटना के बाद परिजनों ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उपचार किया. पता चला कि सदर अस्पताल में भी इलाज के दौरान दोनों पक्षों के बीच तनाव बन गया. हालांकि, सुरक्षा कर्मियों द्वारा काबू पाया गया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि मंजुराही गांव में अश्लील गाना बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की सूचना मिली थी. हालांकि, किसी भी पक्ष से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version