अंबा थाना क्षेत्र के दोस्ताना होटल के समीप एनएच 139 पर हुई घटना अंबा़ एनएच 139 पथ पर अनियंत्रित हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार मां-बेटी की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि दूसरी बड़ी बेटी एवं बाइक चला रहा देवर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मृतका की पहचान रिसियप थाना क्षेत्र के घेउरा गांव निवासी हरेंद्र पासवान की पत्नी 24 वर्षीय पत्नी सोनम देवी व उसकी दो वर्षीय मासूम बेटी अनुष्का कुमारी के रूप में की गयी. वहीं जख्मियों में मृतका की बड़ी बेटी पांच वर्षीय परी कुमारी एवं बाइक चला रहा चचेरा देवर कुंदन कुमार शामिल है. घटना रविवार की शाम अंबा थाना क्षेत्र के दोस्ताना होटल के समीप एनएच 139 की है. दुर्घटना के बाद हाइवा चालक अपने वाहन की गति तेज कर घटनास्थल से भाग निकला, परंतु कुछ ही दूर पर एरका कॉलोनी के समीप हाइवा को पकड़ लिया गया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों की मदद से आनन-फानन में जख्मी कुंदन व अनुष्का को इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने अनुष्का की हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया. वहीं कुंदन की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि बाइक सवार महिला व उसकी दो वर्षीय मासूम बेटी किसी तरह हाइवा में फंस गयी. इसके बाद हाइवा चालक लगभग 200 मीटर की दूरी तक दोनों को घसीटता चला गया. इसके कारण उनके चीथड़े उड़ गये. स्थानीय लोगों की मानें, तो बाइक में धक्का लगने के बाद अगर हाइवा चालक गाड़ी रोक देता, तो महिला व उसकी बेटी की जान बच सकती थी. दुर्घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने एनएच 139 को जाम कर दिया, जिसके कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. घटना की सूचना मिलते ही अंबा व कुटुंबा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन लोग उनकी एक भी सुनने को तैयार नहीं थे. आक्रोशितों ने घटनास्थल पर वरीय अधिकारियों को बुलाने, मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाया जाने समेत अन्य मांगों को लेकर लगभग दो घंटे तक एनएच को जाम रखा. इसके कारण आवागमन करने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई. वरीय अधिकारियों के आश्वासन के बाद हटा जाम दुर्घटना के बाद परिजनों की ओर से सड़क जाम किये जाने के बाद मुख्य सड़क से आवागमन बाधित रहा. बीडीओ मनोज कुमार, अंबा थानाध्यक्ष राहुल राज, कुटुंबा थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोशितों को समझा-बुझाकर शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन लोग अपनी मांगों पर डटे रहे. सूचना पर जिप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सह वरीय राजद नेता इं सुबोध कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि जितेंद्र पासवान व मंटू सिंह समेत अन्य लोग पहुंचे. जिप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि ने एसडीओ संतन कुमार सिंह व एसडीपीओ से फोन पर बात कर घटना से अवगत कराया. अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. अधिकारियों के आश्वासन के बाद लोग मानने को तैयार हुए. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेजा गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि धक्का मार कर भाग रह हाइवा को खड़ेदकर एरका कॉलोनी के समीप पकड़ लिया गया है. फरार चालक का पता लगाया जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. अंबा बाजार से राखी खरीद कर लौट रही थी महिला परिजनों ने बताया कि रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर महिला चचेरे देवर के साथ बाइक पर सवार होकर राखी खरीदने अंबा बाजार गयी थी. साथ में दोनों बेटियां भी थीं. खरीदारी कर घर लौटने के क्रम में दोस्ताना होटल के समीप स्थित पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल लेने के बाद घर जा रही थी. जैसे ही पेट्रोल पंप से निकलकर मुख्य सड़क पर पहुंची, औरंगाबाद की ओर से आ रहे तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आ गयी. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं घेउरा गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. उक्त गांव में रक्षाबंधन का त्योहार फीका पड़ गया है. तेज रफ्तार मौत का कारण वाहनों की तेज रफ्तार के कारण एनएच 139 पथ पर आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. झारखंड के हरिहरगंज व छतरपुर से गिट्टी लोड कर गुजरने वाले हाइवा चालक भीड़-भाड़ वाले इलाकों में भी तेज गति से वाहन का परिचालन करते हैं. उक्त सड़क पर होने वाले अधिकांश दुर्घटनाएं हाइवा के कारण हो रही हैं. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने जिप उपाध्यक्ष से भीड़भाड़ वाले इलाकों में जगह-जगह स्पीड ब्रेकर लगाये जाने, प्रेशर हॉर्न पर रोक, वाहनों की गति पर नियंत्रण तथा झारखंड की ओर से आने वाली सभी वाहन चालकों की एरका चेक पोस्ट पर ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच कराए जाने की मांग की है. जिप उपाध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों से बात कर मांगों पर अमल कराये जाने का आश्वासन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है