ओबरा. खुदवां थाना क्षेत्र के अंरई खाप गांव में मवेशियों को चराने के लिए बधार में निकले एक दस वर्षीय किशोर की बिजली करेंट से मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. मृतक की पहचान नीरज राम के 10 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार दल बल के साथ पहुंचे और छानबीन के बाद शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया. जानकारी के अनुसार, किशोर रविवार की सुबह अपने गांव के बधार में मवेशी चराने निकला था. बधार में किसी तरह विद्युत प्रवाहित पोल की चपेट में आ गया. उसी जगह पर वह अचेत हो गया. कुछ लोगों की नजर पड़ी, तो शोर-गुल मचाकर परिजनों को जानकारी दी. बदहवास परिजन वहां पहुंचे और आनन-फानन में उसे इलाज के लिए एक निजी क्लीनिक ले गये. हालांकि, तब तक देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद कुछ लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. इधर, किशोर की मौत के बाद मां मानमती देवी, भाई रोहित कुमार, आयुष कुमार समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है