Aurangabad News: बिहार के औरंगाबाद जिले के कुटुंबा प्रखंड में बुधवार को वज्रपात की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. वहीं इस घटना में एक भैंस की भी जान चली गयी. यह हादसा उस वक्त हुआ जब युवक भैंस चरा रहा था. मृतक की पहचान डुमरी पंचायत के मुखिया रविंद्र यादव के भाई राजेंद्र यादव के रूप में की गयी है. इस घटना के बाद से गांव में मातम पसर गया है.
भैंस चराने के दौरान गिरा वज्रपात
बुधवार की शाम सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि राजेंद्र यादव अपने गांव के ही अन्य लोगों के साथ गांव से एक किलोमीटर दूर दक्षिण दिशा की ओर जोड़ा बधार की तरफ भैंस चराने गए थे. इसी दौरान अचानक बारिश शुरू हो गई. उनके साथ रहे अन्य लोग पास के ही एक आरा मशीन के पास जाकर छिप गए. लेकिन राजेंद्र यादव बारिश के दौरान भैंसों के ही साथ खड़ा था. इसी दौरान अचानक से वज्रपात गिरा, जिसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. वहीं एक भैंस की भी जान चली गयी.
इसे भी पढ़ें: Bihar News: सरकारी जमीन का दाखिल-खारिज कर बुरे फंसे सीओ साहब, अब होगी कार्रवाई
राजेन्द्र को जिंदा समझ अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन
घटना के बाद उनके साथ बधार में गए अन्य लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पहुंचे और राजेंद्र को जिंदा समझकर इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए, जहां के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई और शव परिजनों को सौंप दिया.
इस वीडियो को भी देखें: मुजफ्फरपुर में जमीन मापी कराने जा रहे 6 लोग डूबे