देव. देव थाना क्षेत्र की केताकी पंचायत के मंझौली गांव में 65 वर्षीय व्यक्ति की टांगी से मार कर हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. मृतक की पहचान नरेश भुइंया के रुप में हुई है. घटना के पीछे कारण क्या है और किस परस्थिति में घटना को अंजाम दिया गया है यह स्पष्ट नहीं हो सका है. सदर एसडीपीओ दो अमित कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात आठ बजे के करीब नरेश भुइंया घर जा रहे थे. इसी दौरान किसी ने पीछे से किसी ने टांगी से सिर पर हमला कर दिया. इस घटना में उनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पर देव थाने की पुलिस वहां पहुंची और मामले की छानबीन की. घटनास्थल पर डॉग स्क्वाड और एफएसएल की टीम पहुंची तथा जांच की. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्यवाई की जा रही है. जल्द ही हत्यारा पुलिस की गिरफ्त में होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है