अंबा. अंबा थाना की पुलिस ने 18 वर्षों से फरार चल रहे एक हार्डकोर नक्सली को पुलिस ने दबोच लिया है. उक्त कार्रवाई थानाध्यक्ष राहुल राज ने बुधवार को की है. पकड़ा गया नक्सली फेसर भुइंया उर्फ केशर भुइंया अंबा थाना क्षेत्र के जोड़ापर गांव का रहनेवाला है. वर्तमान में वह देव थाना क्षेत्र के बेढ़नी गांव में रह रहा था. थानाध्यक्ष राहुल राज ने उक्त नक्सली के विरुद्ध अंबा थाने में कांड संख्या 36/06 दर्ज है. 12 नवंबर 2006 को उसके विरुद्ध 17 सीएलए के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसके बाद से वह फरार चल रहा था. ऐसे में कोर्ट द्वारा उक्त नक्सली के विरुद्ध वारंट भी निर्गत किया गया था. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. इसके बावजूद भी पुलिस गिरफ्त से बाहर चल रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया. मामले में पूछताछ व आवश्यक कार्रवाई के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है