Naxalite: औरंगाबाद में नक्सली हमला नाकाम, तीन प्रेशर आईईडी के साथ एक कारबाईन पुलिस ने किया बरामद
Naxalite News: औरंगाबाद में नक्सलियों की प्लानिंग को पुलिस ने किया नाकाम, जंगल में लगाए गए 4-4 किलो के तीन आईईडी बम को पुलिस ने डिफ्यूज कर दिया.
Naxalite News: औरंगाबाद पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों के तीन शक्तिशाली प्रेशर आईईडी बम बरामद किया है. यह शक्तिशाली प्रेशर आईईडी बम औरंगाबाद और गया जिले की सीमा पर स्थित छकरबन्धा वन क्षेत्र के पचरुखिया जंगल के पहाड़ी पर भाकपा माओवादी नक्सलियों के द्वारा लगाए गए थे. नक्सलियों के द्वारा लगाए गए तीन प्रेशर आईईडी और एक कारबाईन के साथ अन्य नक्सली सामान को कोबरा 205 की टीम ने बरामद किया है. हर एक आईईडी का वजन 4 किलो है.
नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम
सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन ने इस अभियान में पुलिस का साथ दिया. इस कामयाबी से नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम होने की बात कही जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोबरा 205 की टीम और मदनपुर थाना की पुलिस बुधवार को जंगली पहाड़ी क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन पर निकली थी. इसी दौरान तीन प्रेशर आईईडी व एक कारबाईन और अन्य नक्सली सामान पर उनकी नजर पड़ी. प्रेशर आईईडी को बम निरोधक टीम के द्वारा जंगल में ही सुरक्षित तरीके से विनिष्ट कर दिया गया.
बिहार क्राइम की और खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा
एसडीपीओ-2 अमित कुमार ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन जारी है. इसी अभियान के दौरान मदनपुर थाना क्षेत्र के जंगल में ये आईईडी मिले है. तीनों आईईडी को मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया गया. बतादें कि यह पहली बार नहीं है, जब इस इलाके से विस्फोटक मिले हैं. 12 दिसंबर को भी पुलिस को यहां भारी मात्रा में कारतूस मिले थे. इतने कारतूस थे कि उन्हें गिनने में पुलिस को घंटों लग गए थे. उस समय भी दो प्रेशर आईईडी बरामद हुए थे, जिन्हें सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया गया था.
Also Read: Bihar News: औरंगाबाद मंडल कारा के जेलर व जेल अधीक्षक पर केस दर्ज, जानें क्या है मामला…