Aurangabad News: औरंगाबाद में बड़े धमाके की साजिश कर रहे थे नक्सली, पुलिस ने नाकाम की योजना

Aurangabad News: औरंगाबाद पुलिस ने पचरूखिया पहाड़ व गोबरदह गांव के समीप से तीन प्रेशर आईईडी और 47 केन आईईडी बरामद किया है. पुलिस के लिए यह बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.

By Paritosh Shahi | September 29, 2024 6:58 PM

Aurangabad News: औरंगाबाद पुलिस ने एक बार फिर नक्सलियों की बड़ी साजिश को ध्वस्त किया है. सर्च अभियान पर रहे सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नक्सलियों की योजना को समय रहते नाकाम कर दिया गया है. बड़ी बात यह है कि पुलिस ने पचरूखिया पहाड़ व गोबरदह गांव के समीप से तीन प्रेशर IED और 47 केन IED बरामद किया है. पुलिस के लिए यह बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. कार्रवाई व बरामदगी से संबंधित जानकारी सदर एसडीपीओ दो अमित कुमार ने साझा की है. प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि नक्सल विरोधी अभियान लगातार जारी है. इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरूखिया पहाड़ एवं गोबरदह गांव के समीप नक्सलियों की गतिविधि जारी है. पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल के निर्देश पर एक टीम गठित की गयी,जिसमें एसडीपीओ सदर दो के साथ-साथ सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के सहायक समादेष्ठा उपेंद्र प्रताप सिंह को शामिल किया गया. गठित टीम द्वारा उक्त इलाके में सर्च अभियान चलाया गया.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Video-2024-09-29-at-6.24.46-PM.mp4

अभियान जारी रहेगा

28 सितंबर को पचरूखिया एफओबी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से तीन-तीन किलो का तीन प्रेशर IED और गोबरदह गांव के समीप से 47 केन IED बरामद किया गया. केन IED का वजन एक से दो किलोग्राम के करीब था. सभी IED को चिन्हित स्थान पर सुरक्षात्मक तरीके से विनष्ट कर दिया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस द्वारा की गयी संयुक्त कार्रवाई से नक्सलियों का मनोबल ध्वसत हुआ है. नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान भी जारी रहेगा.इस कार्रवाई में मदनपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी विनोद कुमार के अलावे अन्य जवान शामिल थे. ज्ञात हो कि हाल के दिनों में मदनपुर के दक्षिणी इलाके से पुलिस ने लगातार IED बरामद किया है. एक –दो नहीं बल्कि दर्जनों की संख्या में नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गये IED को बरामद कर पुलिस ने विनष्ट किया है.

इसे भी पढ़ें: Smart Meter में गड़बड़ी, बिहार सरकार के खिलाफ तेजस्वी यादव ने खोला मोर्चा, किया सवालों का बौछार

Champaran Flood: गंडक नदी के प्रलयकारी बाढ़ की चपेट मे आने से चम्पारण तटबंध टूटा, अफरा तफरी मची

Next Article

Exit mobile version