वर्षों से फरार नक्सली गोविंद यादव उर्फ अभय यादव गिरफ्तार
एसडीपीओ ने बताया कि 50 से ज्यादा मामले उस पर दर्ज है
औरंगाबाद ग्रामीण. वर्षों से फरार चल रहे और कई कांडों में शामिल नक्सली गोविंद यादव उर्फ अभय यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सदर एसडीपीओ दो अमित कुमार ने बताया कि ढिबरा थाना क्षेत्र के वन मंझौली गांव निवासी कुलदीप यादव के पुत्र नक्सली गोविंद यादव उर्फ अभय यादव को उसके घर से ही गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम के निर्देश पर छापेमारी टीम का गठन किया गया, जिसके बाद उसके घर को चारों तरफ से घेरकर कार्रवाई की गयी. उसके खिलाफ कई मामले दर्ज है. फरार होने की स्थिति में उसके खिलाफ कुर्की निर्गत की गयी थी. एसडीपीओ ने बताया कि 50 से ज्यादा मामले उस पर दर्ज है. औरंगाबाद में 30 से ज्यादा और गया में 16 से ज्यादा मामले दर्ज है. झारखंड राज्य में भी चार कांडों में वह अभियुक्त रहा है. छापेमारी में ढिबरा के पुलिस अवर निरीक्षक पवन कुमार, कमलापति मिश्रा आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है