Bihar News: औरंगाबाद पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में रविवार को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के मगध जोन के रीजनल कमांडर बड़का विकास को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस टीम ने उसे रफीगंज – शिवगंज रोड से सटे एक शोरूम के पास से गिरफ्तार किया. रीजनल कमांडर राहुल यादव उर्फ विकास जी उर्फ बड़का विकास गया जिले के आती थाना क्षेत्र के कंचनपुर टोला तुलसी बिगहा का रहने वाला है. वो लंबे वक्त से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था.
गुप्ता सूचना के आधार पर कार्रवाई
इस संबंध में सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बड़का विकास रफीगंज थाना क्षेत्र में घूम रहा है. सूचना के बाद एसपी अम्बरीष राहुल के निर्देश पर एक छापेमारी टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार नक्सली देव थाना कांड संख्या 95/19 का नामजद अभियुक्त है. गिरफ्तार नक्सली कई मामलों में वांछित रहा है.
कई मामलों में था वांटेड
एसडीपीओ ने बताया कि क्षेत्रीय कमांडर विकास के खिलाफ अलग-अलग थानों में एक-दो नहीं बल्कि कई मामले दर्ज हैं. गया जिले के गुरारू, टिकारी, बाराचट्टी, वजीरगंज, फतेहपुर, कोच और मुफस्सिल थाना में उस पर कई मामले दर्ज हैं. इसके अलावा नवादा जिला के सिरदला और रजौली एवं औरंगाबाद जिला के गोह, रफीगंज, देव में एक-दो नहीं बल्कि कई मामले दर्ज हैं. विकास खासकर गया और औरंगाबाद जिले के लिए आतंक बन चुका था. अब तक 23 मामलों में उसकी संलिप्तता पता चली है.
Also Read : Makar Mela : राजगीर में लगने वाला मकर मेला क्यों है खास? जानिए कब हुई थी शुरुआत
छापेमारी दल में ये थे शामिल
बड़का विकास की गिरफ्तारी के लिए गठित छापेमारी दल में सदर एसडीपीओ दो के अलावे देव थाना के एसआई सूरज कुमार, रफीगंज थाना की एसआई वर्षा कुमारी एवं विशेष कार्य बल के पदाधिकारी आदि शामिल थे.
Also Read : RJD नेताओं का बाहर निकलना हो जाएगा मुश्किल, जानें नीतीश के मंत्री ने क्यों कही ये बात?