Naxalite: औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरुखिया जंगल से कोबरा 205 बटालियन ने दो प्रेशर आईईडी बरामद किया है. बरामद आईईडी का वजन दो से तीन किलोग्राम था. वैसे सुरक्षा बलों को क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों ने प्रेशर आईडी को जमीन के अंदर प्लांट कर रखा था, लेकिन समय रहते बम निरोधक दस्ते की टीम ने मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया है.
जंगल में ही किया गया डिफ्यूज
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोबरा 205 के डिप्टी कमांडेंट के नेतृत्व में बुधवार को सुरक्षा बलों द्वारा छकरबन्धा के जंगली इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. इसी क्रम में पचरुखिया के पास जंगल में सुरक्षा बलों को दो प्रेशर आईईडी पर नजर पड़ी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर प्रेशर आईईडी को बरामद किया और मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया. ऐसे में यदि नक्सलियों की साजिश सफल हो जाती तो सुरक्षा बलों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता था. आइईडी के डिफ्यूज करने के बाद सुरक्षा बलों ने जंगलों में सघन छापेमारी अभियान चलाया .
नक्सलियों की साजिश फिर नाकाम
ज्ञात हो कि छकरबन्धा और आसपास का इलाका कभी नक्सलियों का सेफ जोन हुआ करता था. बिना नक्सलियों की मर्जी के एक परिंदा भी पर नहीं मार सकता था. जैसे-जैसे हालात बदले और पुलिस की पहुंच बढ़ी वैसे-वैसे नक्सलियों में भगदड़ मच गई. बड़े-बड़े नक्सली या तो मारे गए या उन्हें जेल में ठूस दिया गया. बचे – खुचे नक्सली इधर-उधर भागते फिर रहे हैं. वहीं पचरुखिया व आसपास के इलाके से लगातार पुलिस को कामयाबी मिल रही है. कभी आईडी मिल रहे हैं तो कभी हथियारों का जखीरा मिल रहा है. दो दिन पहले भारी मात्रा में कारतूस और विस्फोटक सामग्री बरामद किए गए थे.