Bihar News: नक्सलियों की थी बड़ी साजिश, सुरक्षाबलों ने बरामद की 10 किलो की 3 प्रेशर IED
औरंगाबाद के पचरुखिया जंगल से नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की साजिश रची थी. सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जंगल से तीन प्रेशर आईईडी बरामद कर मौके पर ही नष्ट कर दिया
Bihar News: औरंगाबाद जिले के नक्सल प्रभावित मदनपुर प्रखंड के दक्षिण तटीय जंगली इलाके में सुरक्षा बलों को विस्फोट से उड़ाने की साजिश एक बार फिर नाकाम हो गयी है. सुरक्षा बलों ने पचरूखिया एवं पनरारिया के जंगल में सर्च अभियान के दौरान तीन प्रेशर आईईडी बरामद किया है. सदर एसडीपीओ दो अमित कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान प्रेशर आईईडी बरामद होने से संबंधित जानकारी साझा की.
सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस ने की कार्रवाई
अमित कुमार ने बताया कि नक्सलियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए एसपी स्वप्ना जी मेश्राम के निर्देश पर उनके (एसडीपीओ 2) और सीआरपीएफ कोबरा 205 के सहायक कमांडेंट उपेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में मदनपुर थाने की पुलिस और सीआरपीएफ की टीम पचरुखिया और पनरारिया के जंगलों के आसपास कुछ प्वाइंटों को चिन्हित कर नक्सल गतिविधियों के खिलाफ संयुक्त अभियान चला रही थी.
बरामद स्थल पर ही आईईडी किया गया नष्ट
शनिवार की सुबह 10 बजे पचरूखिया एफओबी से उत्तर-पूर्व दिशा में जंगल के प्वाईंट पी-7 से लगभग 2.5 किलो का प्रेशर आईईडी बरामद किया गया. 11:15 बजे दूसरा और 11:55 बजे तीसर प्रेशर आईईडी बरामद हुआ. तीनों प्रेशर आईईडी को यथास्थान पर ही निष्क्रिय कर धवस्त कर दिया गया.
सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया गया था आईईडी
सदर एसडीपीओ दो अमित कुमार ने बताया कि सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा प्रेशर आईईडी लगाया गया था. छापेमारी अभियान के फलस्वरूप नक्सलियों का मनोबल काफी गिर गया है तथा नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है
इसे भी पढ़ें: Bihar News: गुरुजी ने अपनी गाड़ी पर लगाया BPSC शिक्षक का बोर्ड, शिक्षा विभाग ने कर दिया सस्पेंड
लगातार बरामद हो रहा विस्फोटक
औरंगाबाद और गया के सीमाई क्षेत्र छक्करबंधा, पचरूखिया सहित अन्य इलाकों का जंगल नक्सलियों का सेफ जोन हुआ करता था. पिछले कई वर्षों से नक्सलियों के खिलाफ लगातार हुई कार्रवाई के बाद नक्सल गतिविधियां एक तरह से ध्वस्त हो गयी है. बड़े नाम वाले नक्सली या तो पकड़े गये या मारे गये. कुछ बचे-खुचे नक्सली गतिविधियों को बढ़ाने में लगे है. हालांकि पुलिस का खौफ उनमें घर कर गया है. यह भी ज्ञात हो कि हाल के दिनों में उक्त जंगलों से लगातार विस्फोटकों का जखीरा बरामद होते रहा है.
इस वीडियो को भी देखें: चक्रवात असना से होगी बारिश