Aurangabad News: औरंगाबाद और गया जिले के सीमावर्ती नक्सल प्रभावित लंगूराही के नजदीक सड़क निर्माण में लगे एक जेसीबी को नक्सलियों के हथियारबंद दस्ता ने आग लगाते हुए पोस्टर छोड़ा है. इससे लोगों में दहशत है. स्थानीय लोगों ने घटना के संबंध में बताया कि औरंगाबाद के मदनपुर और गया जिला के छकरबंधा सीमा के नजदीक लंगूराही के नजदीक चिल्मी गांव से होते हुए लंगूराही गांव तक सड़क निर्माण किया जा रहा है. जिसमें राजन कंस्ट्रक्शन का एक जेसीबी काम पर लगा था. यहां दो हथियारबंद नक्सली घटना स्थल पर पहुंचे और खुद को नक्सली बताते हुए जेसीबी मे आग लगा दी. जिसमें जेसीबी आंशिक रूप से जल गया है. रीजनल कमिटी माओवादी (मध्य) ने घटनास्थल पर तीन नक्सली पोस्टर और एक चिट्ठी छोड़ा है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के साथ ही साथ अर्ध सैनिक बल के द्वारा घटना स्थल पर जाकर मामले की तहकीकात शुरू कर दी गई है.
नक्सली पोस्टर क्या लिखा है
भाकपा माओवादी के रीजनल कमिटी मध्य जोन के द्वारा छोड़े गए पर्चे में बताया लिखा है, “संगठन के द्वारा गरीब मजदुर में आवंटित जमीन को दलाली कर बेचना बंद करो. पूंजीवादी समांतवादी पुलिस मुखबिर मुर्दाबाद, सता के द्वारा बनाया गया योजना कागज पर सीमित है. इसके खिलाफ गरीब मजदूर एक हो, पूंजीवादी योजना के लिए जल जंगल जमीन को दोहन बंद करो. माफिया और पूंजीवादी दलाल का गठजोड़ सरकार गरीब और मजदूर पर शोषण बंद करो.”
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
नक्सलियों के अड्डों से मंगलवार की मिली थी बम बनाने का जखीरा
इमामगंज पुलिस अनुमंडल अंतर्गत छकरबंधा थाना क्षेत्र के तारचुआ के जंगलों में पहाड़ों के अंदर बनाए गए गुफा से जिला पुलिस, सीआरपीएफ 47 और एसएसबी की संयुक्त टीम ने जंगल में सर्च ऑपरेशन चला कर भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ और आइइडी बनाने का उपकरण बरामद किया गया है. जिसमें लगभग 45 तरह के उपकरण बरामद किया गया था.
इसे भी पढ़ें: कुंदरी जंगल में 3.42 एकड़ में लगी अफीम की फसल की गयी नष्ट