स्वागत में खड़े रहे एनडीए नेता, नहीं रूके सीएम
सीएम के दौरे को लेकर सख्त दिखी सुरक्षा व्यवस्था
दाउदनगर. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दौरे को लेकर औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था नजर आयी. भखरुआं मोड़ सहित अन्य स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी. मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए काफी संख्या में एनडीए नेता व कार्यकर्ता भखरुआं मोड़ पर बैंड बाजा के साथ खड़े रहे. हालांकि, पटना से दाउदनगर होते हुए डेहरी जाने के दौरान मुख्यमंत्री का काफिला दाउदनगर में नहीं रुका. उनका काफिला सीधे डेहरी के लिए रवाना हो गया, लेकिन उससे काफी देर पहले से एनडीए के नेता व कार्यकर्ता फूल माला लेकर खड़े थे. जदयू जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, वरिष्ठ नेता सुनील कुमार सिंह, पूर्व जिप अध्यक्ष पंकज पासवान, जिला 20 सूत्री सदस्य संजय पटेल, जदयू प्रखंड अध्यक्ष दीपक पटेल, आशुतोष पटेल, विजय पासवान, भाजपा जिला प्रवक्ता अश्विनी कुमार तिवारी, भाजपा नेता सरयू सिंह, डॉ दिनेश कुमार वर्मा, राकेश पांडेय, लोजपा (रामविलास) के प्रखंड अध्यक्ष रमेश पासवान, जिला सचिव संतोष पासवान, महेंद्र पासवान, मुन्ना कुमार पासवान, उपेंद्र तिवारी, इंद्रजीत पासवान, विदेशी पासवान आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे. शमशेर नगर में जदयू के पूर्व प्रदेश सचिव व पूर्व जिला पार्षद रामकृष्ण कुमार उर्फ ननकू पांडेय, पूर्व प्रदेश महासचिव प्रभात रंजन दीपक, जदयू कला संस्कृति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार छोटू, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष ब्रजकिशोर शर्मा, उप मुखिया रवि रंजन कुमार आदि नेता व कार्यकर्ता बैंड-बाजा के साथ स्वागत में खड़े रहे. हालांकि, मुख्यमंत्री का काफिला यहां भी नहीं रुका. दाउदनगर होते हुए सीएम को डेहरी जाने के क्रम में दाउदनगर में सख्त सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली. डीएम श्रीकांत शास्त्री, एसपी स्वप्नाजी मेश्राम समेत कई पदाधिकारी जिले की सीमा में प्रवेश करने के साथ ही सीएम के काफिले में शामिल रहे. डीएसएलआर दीपशिखा, इओ ऋषिकेश अवस्थी, पुलिस इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष फहीम आजाद खान, बीडीओ मो जफर इमाम समेत अन्य पदाधिकारी भखरुआं मोड़ पर तैनात दिखे. वहीं, सूत्रों से पता चला कि औरंगाबाद जिले की प्रवेश सीमा ठाकुर बिगहा से लेकर दाउदनगर-नासरीगंज सोन पुल तक दाउदनगर थाना क्षेत्र में 42 स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. वैसे, पूरे जिले में 78 स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. मुख्यमंत्री के आगमन के आधा घंटा पहले से ही भखरुआं मोड़ चौराहा पर बीचों-बीच बैरकेटिंग करा दिया, जिससे गया रोड से बाजार की ओर आवागमन प्रभावित हुई. कई स्थानों पर डिवाइडर क्रॉसिंग के पास भी बैरकेडिंग करवा दिया गया था. ठाकुर बिगहा, शमशेर नगर, केरा मोड़, महावर मोड़, नीमा मोड़, अंकोढ़ा मोड़, अनुमंडल मोड़, भखरुआं मोड़, तरारी ओवरब्रिज के नीचे और ऊपर, प्रमोद सिंह चौक, सोन नदी के पुल पर आदि स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध किया गया था. दाउदनगर-नासरीगंज सोन नदी पर पुल बनने के बाद पहली बार सीएम नीतीश कुमार इस पुल से होकर गुजरे. फरवरी 2014 में सीएम नीतीश कुमार ने ही कार्यारंभ कराया था. 16 फरवरी 2019 को सीएम नीतीश कुमार को पुल का उद्घाटन करना था, लेकिन पुलवामा आतंकी हमले में 40 जवानों के शहीद होने के बाद उनका तय कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था. पथ निर्माण विभाग द्वारा औपचारिक रूप से पुल को जनता के लिए खोल दिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है