विधानसभा चुनाव में औरंगाबाद के सभी सीट पर एनडीए का होगा कब्जा
भाजपा के जिला कार्यसमिति की बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा
औरंगाबाद कार्यालय. सोमवार को क्लब रोड स्थित एक निजी रिसॉर्ट में भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यसमिति की बैठक हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने की व संचालन जिलाउपाध्यक्ष दीनानाथ विश्वकर्मा ने किया. बैठक में बिहार सरकार के श्रम मंत्री व भाजपा के औरंगाबाद जिला प्रभारी संतोष कुमार सिंह, पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह, विधान पार्षद दिलीप सिंह, जीवन कुमार, प्रदेश महामंत्री राजेश वर्मा मौजूद थे. इसमें संगठन की मजबूती पर घंटों मंथन चला. पहले के कार्यक्रमों की समीक्षा हुई व आगे की रणनीतियां तय की गयी. इस बैठक में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे. बिहार सरकार के श्रम मंत्री व जिला प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि 2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन प्रदेश में 225 सीटों पर चुनाव जीतेगी. एक बार फिर बिहार में एनडीए गठबंधन की सरकार बनेगी. इसमे कही कोई संकोच की बात नहीं है. 2020 के चुनाव में 174 सीटें जीतकर बिहार में सरकार चला रहे है. हालांकि, इस बार का लक्ष्य और बड़ा है. 174 से आगे बढ़ाकर इस बार 225 हर हाल में करना है. लोकसभा में हार पर कहा कि जनता ने उन्हें दिल खोलकर वोट किया. पहले से कहीं अधिक वोट प्रत्याशी को प्राप्त हुआ. कुछ कारणों से चुनाव हार गये, लेकिन इस बार वो गलती नहीं होगी. जनता पर पूर्ण रूप से विश्वास है. इस बार औरंगाबाद जिले की सभी छह विधानसभा सीटों पर एनडीए गठबंधन का कब्जा होगा. कुछ खटाखट वाले लोगों की वजह से चुनाव हारे है. कुछ लोगों को लगा कि देश खतरे में है, आरक्षण खतरे में है और संविधान खतरे में है, लेकिन ऐसी कोई बात नहीं है. इस बार हर मुद्दों पर एनडीए का विशेष ध्यान है. इस बार कोई चूक नहीं होगी. जबतक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं तब तक कोई खतरा नहीं है. पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में मतदाताओं द्वारा दिये गये जनादेश को स्वीकार करते हैं. भाजपा के कार्यकर्ता कभी बैठते नहीं है. हमेशा पार्टी हित में कार्य करते हैं. औरंगाबाद कि जनता ने फर्श से अर्श तक पहुंचाया है. वे भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता है. चार बार सांसद और एक बार विधायक बनने का मौका मिला है. हमेशा जनसेवक के रूप में कार्य करते रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति जनता का अनुराग दर्शाता है. इंडी गठबंधन के अथक अनर्गल प्रलापों, संविधान बचाने की झूठी कसमें, सहित सभी प्रलोभनों को नकारते हुए हर समाज के वर्ग के लोगों ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को चुना है. प्रदेश महामंत्री राजेश वर्मा ने कहा कि सभी कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव में एकजुटता के साथ सभी सीटों पर एनडीए उम्मीदवार को जीत दिलाने के लिए कार्य करेंगे. बिहार को विकास की ओर अग्रसर करना है और बूथ स्तर तक कार्य करते हुए सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाना है. बैठक में पूर्व विधान पार्षद राजन सिंह, राजनीतिक प्रतिक्रिया प्रकोष्ठ के संयोजक राजीव कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र शर्मा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य गोपाल शरण सिंह, अनिल सिंह, अशोक सिंह, जिला प्रभारी मनोज कुशवाहा, मुख्य पार्षद उदय गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय मेहता, जिला उपाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह, अवध प्रसाद किशोर सिंह, इंद्रदेव यादव, जिला महामंत्री मुकेश सिंह, संजय गुप्ता, सिद्धनाथ मिश्रा, जिला प्रवक्ता अश्विनी तिवारी, सारिका शेखर, वैभव विशाल टैगोर, जुलेखा खातून, दीपक उपाध्याय, पूर्व उप प्रमुख मनीष पाठक, जिला मंत्री धर्मेंद्र शर्मा, बिजेंद्र चंद्रवंशी, जिला कोषाध्यक्ष आलोक सिंह, जिला मीडिया प्रभारी मितेंद्र कुमार सिंह, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष विनय सिंह, सुनील शर्मा, दीपक सिंह, जिला पार्षद प्रदीप चौरसिया, रामविलास सिंह, धनंजय सिंह, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह वसु, गुड़िया सिंह, मंडल अध्यक्ष भरत सिंह, उदय सिंह, अरुण सिंह, सुबोध सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है