औरंगाबाद शहर. जल जीवन हरियाली, तभी होगी खुशहाली के संदेश के साथ सोमवार को 75वां वन महोत्सव का शुभारंभ हुआ. महोत्सव के तहत जैव विविधता उद्यान में वन एवं पर्यावरण विभाग द्वारा जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री व एसपी स्वप्ना जी मेश्राम शामिल हुए. पदाधिकारियों ने इस दौरान बायोडायवर्सिटी पार्क में पौधारोपण भी किया और दूसरों को भी पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया गया. बताया गया कि वन महोत्सव के तहत जिले में लगभग आठ लाख पौधे लगाये जायेंगे. पहाड़ी क्षेत्रों में पौधारोपण के लिए ड्रोन की भी मदद ली जायेगी. वन क्षेत्रों के विस्तार पर जोर दिया जा रहा है. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गयी. बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से यह दर्शाया कि पर्यावरण संकट से मानव जीवन को बचाना मुश्किल हो जायेगा. इसके लिए मानव जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को अपनी प्रस्तुति से जागरूक किया. जिलाधिकारी व एसपी द्वारा स्कूली बच्चों को सम्मानित भी किया गया. कार्यक्रम में डीएफओ रूचि सिंह, रेंजर मनोज कुमार मिश्रा सहित अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे. जिलाधिकारी ने लोगों को अधिक से अधिक पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि पर्यावरण संकट वैश्विक समस्या बनती जा रही है. पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को आगे आना होगा. वन विभाग द्वारा जिले में वन क्षेत्र का विस्तार करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है. लगभग 50 से अधिक सरकारी कार्यालयों के परिसर को भी चिह्नित किया गया है, जिसमें पौधे लगाये जायेंगे. वहीं हर व्यक्ति भी पौधारोपण कर सकता है. विभाग द्वारा पौधा उपलब्ध कराया जायेगा. डीएम ने कहा कि जिले के प्रखंडों में भी वन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को प्रेरित किया जा रहा है, ताकि लोग पौधा लगाने की दिशा में पहल कर सकें. पुलिस अधीक्षक ने भी अपने संबोधन में लोगों को पौधारोपण के लिए जागरूक किया. ओबरा की करसांव पंचायत के मुरादपुर स्थित मध्य विद्यालय परिसर में सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता पंचायत के मुखिया मो तुफैल अंसारी ने की. जबकि संचालन मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी कुमारी सरस्वती ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह शामिल हुए. कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग शामिल हुए. विद्यालय परिसर में उन्होंने छायादार पौधा लगाकर वन महोत्सव का शुभारंभ किया. लोगों को प्रेरित करते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि आज के बदलते परिवेश में पर्यावरण संरक्षण बहुत जरूरी है. सभी लोग अपनी खाली पड़ी जमीन में एक-एक पौधा लगाना सुनिश्चित करें. कहा कि सरकार भी मनरेगा योजना के तहत प्रत्येक पंचायत में पौधारोपण पर जोर दे रही है, ताकि पर्यावरण संतुलित हो सके. उन्होंने बताया कि ओबरा प्रखंड में 40 हजार पौधारोपण किया जाना है. प्रत्येक पंचायत में दो हजार पौधा लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उन्होंने मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी को इसके लिए आवश्यक निर्देश दिया और तत्परतापूर्वक पौधारोपण कराने की बात कही. उन्होंने कहा कि सभी पंचायत में वन महोत्सव के माध्यम से पौधारोपण कार्य कराये जायेंगे. मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी कुमारी सरस्वती ने भी लोगों को पौधारोपण के लिए प्रेरित किया. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मो सलीम, बीपीआरओ विकास कुमार, कनीय अभियंता सोनी कुमारी, पीटीए धनंजय राय, वीरेंद्र तिवारी, लेखपाल अमर कुमार, बीएटी धर्मेंद्र कुमार, सतीश भारती, रोजगार सेवक श्रवण कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है